Adorable: शाहिद कपूर ने बेटे जैन कपूर के साथ शेयर की ये प्यारी फोटो, इंटरनेट पर हो रही वायरल
शाहिद कपूर और जैन कपूर (Photo Credits: Instagram)

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने आज अपने लाड़ले बेटे जैन कपूर (Zain Kapoor) के साथ सोशल मीडिया पर एक बेहद ही प्यारी फोटो शेयर की है. इस फोटो में शाहिद, जैन को अपने कन्धों पर बिठाए नजर आए. वहीं जैन भी बेहद क्यूट अंदाज में पापा शाहिद के कन्धों पर आराम फरमाते नजर आए. इस फोटो को सोशल मीडिया पर काफी लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं.

शाहिद ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "द सन." वाकई इस तस्वीर को देखकर लगता है कि जैन शाहिद की जिंदगी के सनशाइन हैं.

 

View this post on Instagram

 

The sun !

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

गौरतलब है कि 'पद्मावत' और 'बत्ती गुल मीटर चालू' जैसे हिट फिल्में देने के बाद अब शाहिद जल्द ही फिल्म 'कबीर सिंह' में नजर आएंगे. ऐसे में अपे बीजी शेड्यूल से समय निकालकर शाहिद अब वीकेंड पर अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

👻

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

आपको बता दें कि पिछले साल सितंबर में मीरा राजपूत ने बेटे जैन को जन्म दिया जिसके चलते कपूर परिवार में खुशियों का माहोल है. इसी के साथ शाहिद और मीरा को एक बेटी भी है जिसका नाम मिशा कपूर है.