शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के लिए ये लम्हा बेहद खास है. 5 सितंबर, बुधवार की रात को मीरा राजपूत ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. अब शाहिद और मीरा के घर इस नए मेहमान के आगमन से खुशियों की लहर है. एक तरफ जहां उनके परिवार वाले इस बात से बेहद खुश हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं वहीं बॉलीवुड से भी तमाम सितारें शाहिद और मीरा को बेटे के जन्म पर शुभकामनाएं दे रहे हैं.
प्रीती जिंटा, आलिया भट्ट और करणवीर बोहरा ने सोशल मीडिया के जरिए शाहिद-मीरा को बधाई दी. प्रीती ने ट्विटर पर लिखा, “परिवार में इस नए मेहमान के आगमन पर शाहिद और मीरा, तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं. तुम दोनों के लिए मैं बेहद खुश हूं. आप के लिए ढेर सारी खुशियां और डायपर्स हमेशा...टिंग. #बेबीबॉय #हैप्पीनेस #लव.”
Congratulations @shahidkapoor & Mira on the new addition to the family 😍 So Happy for both of you . Loads of love, happiness and diapers 🤩 always... Ting ! #babyboy #Happiness #Love
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) September 5, 2018
ये भी पढ़ें: Exclusive : शाहिद कपूर के घर गूंजी किलकारी, मीरा राजपूत ने दिया बेटे को जन्म, परिवार में जश्न का माहौल
इसके अलावा आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शाहिद और मीरा को विश किया. आलिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शाहिद-मीरा की एक प्यारी सी फोटो पोस्ट करके लिखा, “बधाई हो मेरे प्यारों. इट्स ए बॉय.”
इसी के साथ करणवीर बोहरा ने भी बधाई देते हुए लिखा, “शाहिद और मीरा को ढेर से सारी शुभकामनाएं. #ॐनमःशिवाय."
@shahidkapoor @Mirakapoor_ congratulations on another bundle of joy 👼🏻 #omnamoshivaya
— Karanvir Bohra (@KVBohra) September 5, 2018
आपको बता दें कि शाहिद और मीरा को मिशा कपूर नामकी एक बेटी है जिनका जन्म 26 अगस्त, 2016 को हुआ था. इसके बाद अब शाहिद-मीरा को दूसरी बार माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.