शाहरुख खान के 'मन्नत' बंगले में कमरे का इतना है किराया, किंग खान का ट्वीट जीत रहा फैंस का दिल 
शाहरुख खान (Photo Credits: Yogen Shah)

बॉलीवुड के बादशाह किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) सिर्फ अपनी एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपनी हाजिर जवाबी के चलते भी सभी के चहेते सुपरस्टार रहे हैं. हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर 'आस्क मी एनीथिंग सेशन' (Ask Me Anything) किया. शाहरुख ने बताया कि समय की कमी के कारण वो सिर्फ 20 लोगों के सवाल के जवाब देंगे. इस दौरान शाहरुख का सामना कुछ ऐसे यूजर्स से भी हुआ जिन्हें जवाब देते समय उन्हें थोड़ी सख्ती भी बरतनी पड़ी.

शाहरुख से एक यूजर ने सवाल करते हुए पूछा, "सर मन्नत में एक रूम रेंट पर चाहिए, कितने में पड़ेगा? #आस्कएसआरके."

इसके जवाब में शाहरुख ने कहा, "30 साल की मेहनत में पड़ेगा." अपने इस जवाब से शाहरुख अपने 30 का लंबे करियर में की गई अपनी मेहनत की तरफ इशारा कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: अबराम की इस कामयाबी को देख खुशी से झूम उठे शाहरुख खान, बताया अपना ‘गोल्ड मेडल’

इसके बाद एक फैन ने सवाल किया, "शुभमन गिल को कोलकाता नाईट राइडर्स का कप्तान कब बनाया जाएगा?" जिसके जवाब ने शाहरुख ने कहा, "जैसे ही केकेआर तुम्हें टीम का हेड कोच बना देती है मेरे दोस्त."

शाहरुख से सवाल किया गया कि उन्होंने बेटे अबराम (AbRam Khan) से अगर जीवन का कोई एक सबक सीखा है तो वो क्या होगा? इसके जवाब में शाहरुख ने कहा, "जब भी तुम भूखे हो या गुस्से में हो..अपना पसंदीदा वीडियो गेम खेलते हुए थोड़ा रो लो."

शाहरुख की इस मजेदार ट्विटर संवाद ने सभी का दिल खुश कर दिया और साथ ही एक बार फिर उन्होंने हर एक सवाल का बखूभी जवाब देकर फैंस को गर्व से भर दिया.