शाहरुख खान और रोहित शर्मा के बीच हुई ये मजेदार बातचीत को पढ़कर खुशी से झूम उठेंगे फैंस
शाहरुख खान और रोहित शर्मा (Photo Credits: Facebook)

शाहरुख खान की फिल्म 'बाजीगर' के हाल ही में 25 साल पूरे हो गए. इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह फिल्म 'बाजीगर' का एक डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं. वह कहते हैं कि, "कभी कभी कुछ जीतने के लिए कुछ हारना पड़ता है और हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं."

अब इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस के साथ ही बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया से जुड़े उनके दोस्त और यार उन्हें बधाई देते हुए कमेंट कर रहे हैं. फिल्म के 25 साल पूरे होने के मौके पर क्रिकेटर रोहित शर्मा ने ट्वीट करके कहा, "इसमें कोई सवाल ही नहीं कि 'बाजीगर' मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है."

रोहित शर्मा का ट्वीट देखने के बाद शाहरुख ने जो जवाब दिया वो तो और भी ज्यादा मजेदार है. शाहरुख ने ट्वीट करते हुए अपने जवाब में लिखा, "अगली बार हम आईपीएल में तुम्हारे लिए 'काली काली आंखें' पर डांस करेंगे. स्वस्थ रहो. भरपूर प्रेम."

बता दें कि शाहरुख ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, "फिल्म 'बाजीगर' के 25 साल पूरे हो गए हैं. यह फिल्म मेरे करियर को डिफाइन करती है. साथ ही इस फिल्म ने मुझे कई अच्छे दोस्त भी दिए. " इसके अलावा शाहरुख ने फिल्म की पूरी कास्ट को शुक्रिया भी कहा.