शाहरुख खान की फिल्म 'बाजीगर' के हाल ही में 25 साल पूरे हो गए. इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह फिल्म 'बाजीगर' का एक डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं. वह कहते हैं कि, "कभी कभी कुछ जीतने के लिए कुछ हारना पड़ता है और हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं."
अब इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस के साथ ही बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया से जुड़े उनके दोस्त और यार उन्हें बधाई देते हुए कमेंट कर रहे हैं. फिल्म के 25 साल पूरे होने के मौके पर क्रिकेटर रोहित शर्मा ने ट्वीट करके कहा, "इसमें कोई सवाल ही नहीं कि 'बाजीगर' मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है."
One of my top movies, no questions!! @iamsrk https://t.co/rY8rUexNop
— Rohit Sharma (@ImRo45) November 12, 2018
रोहित शर्मा का ट्वीट देखने के बाद शाहरुख ने जो जवाब दिया वो तो और भी ज्यादा मजेदार है. शाहरुख ने ट्वीट करते हुए अपने जवाब में लिखा, "अगली बार हम आईपीएल में तुम्हारे लिए 'काली काली आंखें' पर डांस करेंगे. स्वस्थ रहो. भरपूर प्रेम."
Next time will do Kaali Kaali Aankhen for you live at the IPL my friend. Keep healthy. Love to u. https://t.co/vPzChMoWY0
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 13, 2018
25yrs of Baazigar. A film that defines my career & gave me lifelong friends. Thx Utd 7 @rtnjn @theabbasmustan @KajolAtUN @TheShilpaShetty Thomas Johnnybhai Annu Rakhiji Sid Dilip Sarojji Rekha AkbarB & everyone on the film. pic.twitter.com/5zlmNUXPLL
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 12, 2018
बता दें कि शाहरुख ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, "फिल्म 'बाजीगर' के 25 साल पूरे हो गए हैं. यह फिल्म मेरे करियर को डिफाइन करती है. साथ ही इस फिल्म ने मुझे कई अच्छे दोस्त भी दिए. " इसके अलावा शाहरुख ने फिल्म की पूरी कास्ट को शुक्रिया भी कहा.