शॉर्ट फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना का दमदार पोस्टर हुआ रिलीज, लंबे समय से है डेब्यू का इंतजार
शाहरुख खान की बेटी सुहाना अपने क्लासमेट के साथ मिलकर एक शॉर्ट फिल्म बना रही हैं. इस फिल्म से अब सुहाना का दमदार पोस्टर रिलीज हो चुका है. जिसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भले ही अभी पढ़ाई कर रही हो लेकिन एक्टिंग (Acting) के लिए उनके प्यार से हर कोई भलीभांति वाकिफ है. खुद शाहरुख खान भी कई मौकों पर बता चुके हैं सुहाना का रुझान एक्टिंग की तरफ है. यही वजह है कि सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू (Debut) पर सभी निगाहें है की आखिर किंग खान की बिटिया कब और किस फिल्म से बड़े परदे पर नजर आएगी. हालांकि सुहाना बॉलीवुड (Bollywood) में कब डेब्यू करेंगी ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन एक्टिंग में उनका डेब्यू अब लगभग होने जा रहा है.
दरअसल कुछ समय पहले इंटरनेट पर सुहाना की कई तस्वीरें वायरल हो रही थी. जिसे देखने के बाद उनके एक्टिंग करने की खबर जोर पकड़ने लगी. जिसके बाद पता चला कि सुहाना अपने क्लासमेट के साथ एक शॉर्ट फिल्म पर काम कर रही हैं. जिसमें वो एक्टिंग करने के साथ मेकिंग का हिस्सा भी है.
सुहाना की इस शॉर्ट फिल्म से उनका पहला लुक सामने आ चुका हैं. फिल्म के पोस्टर में सुहाना का अंदाज देखने लायक हैं. द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू (The Grey Part Of Blue) नाम की इस शॉर्ट फिल्म में सुहाना अहम रोल में दिखाई देंगी. आप भी देखिए सुहाना की इस झलक की.
आपको बता दे कि शाहरुख खान की तरह उनकी बेटी सुहाना की सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोविंग हैं. ऐसे में जब भी सुहाना कोई नई तस्वीर सामने आती है तो वायरल हो जाती है.