Happy Birthday Shah Rukh Khan: शाहरुख खान ने वाइफ गौरी खान को केक खिलाकर किया बर्थडे सेलिब्रेशन का आगाज
शाहरुख खान और गौरी खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के बादशाह किंग खान आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज उनके बर्थडे के मौके पर बॉलीवुड से जुड़े उनके यार दोस्त समेत पूरी फिल्म इंडस्ट्री से उन्हें बधाई संदेश मिल रही हैं. आज का दिन शाहरुख के फैंस के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं. इस साल शाहरुख के लिए उनके जन्मदिन और भी खास है क्योंकि आज के दिन वो अपने फैंस के साथ अपनी आनेवाली फिल्म 'जीरो' का ट्रेलर लॉन्च करने वाले हैं. बीती रात को शाहरुख हमेशा की तरह अपने घर के बाहर जुटे हजारों फैंस से मिलने के लिए घर के गेट पर आए और अपने उसी सिग्नेचर पोज में सभी को दिल जीता.

शाहरुख ने सबसे पहले अपने फैमिली के साथ केक कटिंग करके अपने बर्थडे की शुरुआत की. सोशल मीडिया पर शाहरुख ने इस फोटो की भी शेयर किया है. अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहरुख ने फोटो पोस्ट करके लिखा, "अपनी वाइफ को केक खिलाया, अपने फैंस के इस बड़े परिवार से मन्नत के बाहर मिला और अब मेरी छोटी गर्ल गैंग के साथ मोनो खेल रहा हूं. बर्थडे बेहद शानदार ढंग से सेलिब्रेट कर रहा हूं. आप सभी को इस प्रेम के लिए धन्यवाद."

ये भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: जब शाहरुख के सामने फैन ने की सलमान की जमकर तारीफ, बादशाह ने दिया यह जवाब

आपको बता दें कि शाहरुख आज मीडिया और फिल्म 'जीरो' की टीम की मौजूदगी में इसका ट्रेलर लॉन्च करने वाले हैं. इसके बाद बताया जा रहा है कि वो हर साल की तरह अपने अलीबाग फार्महाउस का रुख करेंगे जहां वो अपने दोस्तों के साथ मिलकर बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे.