आइटम गीतों के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करती रहने वाली दिग्गज अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आजमी ने मंगलवार को कहा कि गीतकारों को इस प्रकार के गीतों को लिखने से पहले दो बार सोचना चाहिए. 'न्यूज-18' द्वारा आयोजित एक सत्र में अभिनेत्री ने कहा, "मैं फिल्मों में आइटम गीतों के इस्तेमाल के खिलाफ हूं. इस प्रकार के गीतों में जो शब्द इस्तेमाल किए जाते हैं, वे अपमानजनक हैं और महिलाओं की छवि के खिलाफ हैं."
शबाना ने सलमान खान की फिल्म 'दबंग-2' के गीत 'फेविकोल से' उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया.
उन्होंने कहा, "मुझे किसी भी फिल्म में ऐसे गीतों को शामिल करने की जरूरत नहीं लगती. यह कहानी से संबंधित भी नहीं होते. गीतकारों को ऐसे गीत लिखने से पहले दो बार सोचना चाहिए."
दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर की पत्नी शबाना ने कहा कि फिल्मों में अब महिलाओं के किरदार को कमजोर और असहाय दिखाने के बजाए मजबूत दिखाया जा रहा है.