Serial Blasts in Sri Lanka: विराट कोहली, सानिया मिर्जा समेत इन सेलिब्रिटीज ने जताया शोक
विराट कोहली, बम ब्लास्ट और सानिया मिर्जा (Photo Credits: Instagram)

श्रीलंका (Srilanka) के कोलंबो में ईस्टर संडे के मौके पर 6 धमाकों के बाद सातवें और आठवें धमाके की खबर आई है. सातवां बम ब्लास्ट देहीवाला (Dehiwala) के एक जू (Near Zoo) के नजदीक हुआ है. कोलंबो (Colombo) में हुए इस सातवें धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि इससे पहले सुबह से राजधानी कोलंबो सहित देश के अन्य भागों में 6 सीरियल ब्लास्ट हो चुके हैं. पहला बम ब्लास्ट राजधानी कोलंबो के कोछीकड़े स्थित सेंट एंटनी चर्च में हुआ जबकि दूसरा बम ब्लास्ट कटाना के कटुवापिटाया स्थित चर्च में हुआ. वहीं कोलंबो स्थित शांगरी-ला होटल और किंग्सबरी होटल में भी बम ब्लास्ट हुआ.

इन बम धमाकों के चलते न सिर्फ श्रीलंका बल्कि दुनियाभर के लोग इस घटना को लेकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं और मृतकों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. यहां बॉलीवुड और खेल जगत से जुड़े भी कई सारे सेलिब्रिटीज ने इस भयावह घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है.

इन ट्वीट्स पर भी डालें एक नजर.

विराट कोहली (Virat Kohli): "श्रीलंका से आ रही खबर को सुनकर हैरान हूं. इस हादसे में मृतक लोगों के साथ मेरी प्रार्थानएं. #श्रीलंकाकेलिएदुआकरें."

सानिया मिर्जा (Sania Mirza): "दुनिया में ये सब क्या हो रहा है. उम्मीद है भगवान हमारी मदद करें..सच में."

ये भी पढ़ें: Serial Blasts in Sri Lanka: श्रीलंकाई मॉडल-एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज ने जताया दुख, कहा- इसे अब रुकना होगा!

विवेक दहिया (Vivek Dahiya): "जब लोग ईस्टर मना रहे हैं तब श्रीलंका से ये दुखद खबर आ रही है.इस हमले में जिन लोगों ने अपने प्राण गंवा दिए उन्हें मेरी श्रद्धांजलि और जो लोग जख्मी हुए हैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. ये बर्बरतापूर्ण और शॉकिंग है. #श्रीलंकाकेलिएप्रार्थनाकरें."

एक्टर सिद्धार्थ (Siddharth): "ईस्टर का ये रविवार बेहद डरावना है. शैतान के भीतर दया नहीं है कि वो परिवारों पर और बच्चों पर तब हमला करता है जब वो सबसे कमजोर हो. ये समझ से परे है.#श्रीलंकाकेलिएप्रार्थनाकरें."

विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi): "श्रीलंका में हुए इस दुखद और भयानक हमले से बेहद दुखी हूं. प्रार्थना के दिन ये कायरतापूर्ण कार्य है. इन आतंकवादियों को शर्म आनी चाहिए. पीड़ितों और उनके पिरवारवालों के साथ मेरी प्रार्थनाएं. श्रीलंका हम आपके साथ हैं. कृपया सुरक्षित रहें."

गौहर खान (Gauahar Khan): "श्रीलंका, मासूमों को कृपया बख्श दें."

हुमा कुरैशी (Huma Qureshi): ये कितना दुखभर दिन है!! जब लोग ईस्टर संडे के दिन परिवारवालों और बच्चों पर अटैक कर रहे हैं?!!! ये भयावह है...ये दुनिया को क्या हो रहा है?? श्रीलंका."

धमाकों के बाद श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने आपात बैठक बुलाई है. साथ ही कोलंबो में सेना के 200 जवानों को भी तैनात किया गया है. श्रीलंका के राष्ट्रपति सीरीसेना ने कहा है कि हमले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बम ब्लास्ट में मृतकों की संख्या लगातार बढती जा रही है. पुलिस के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. घायलों को कोलंबो के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.