अक्सर देखा गया है कि किसी भी फिल्म की रिलीज से पहले बॉलीवुड के कलाकार भगवान के दर्शन के लिए मंदिर-मस्जिद की यात्रा करते हैं और वहां जाकर अपनी सफलता की कामना करते हैं. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान जोकि जल्द ही फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं, ने भी कुछ ऐसा ही किया. शनिवार, 25 अगस्त को वो अपनी मॉम अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ मुंबई में मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंची.
सारा ने यहां हिंदी रीती रिवाज का पालन करते हुए पूजा किया जिसके बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ गरीबों में अन्नदान किया. सोशल मीडिया पर सारा की कई सारी फोटोज भी देखने को मिली है जिसमें वो मंदिर से बाहर निकलती हुईं नजर आईं.
अब इन फोटोज को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स सारा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. उनका कहना है कि वो ये सब मात्र दिखावे के लिए कर रहे हैं. इसके अलावा कुछ लोगों ने ये भी कह दिया कि मुसलमान होकर ऐसा काम करना उन्हें शोभा नहीं देता है और उन्हें इन सब चीजों से तौबा कर लेना चाहिए.
आपको बता दें कि एक तरफ जहां सारा के पिता सैफ इस्लाम धर्म का पालन करते हैं वहीं सारा की मॉम अमृता सिख धर्म का पालन करती हैं. सोशल मीडिया पर इस तरह से सारा को ट्रोल किए जाने पर उनके कुछ फैंस उनके सपोर्ट में आगे आए और फिर इस विषय को लेकर उनमें बहस भी शुरू हो गई.