सपना चौधरी के इस नए गाने ने मचाया यूट्यूब पर तहलका, अभी तक 9 करोड़ लोगों ने देखा वीडियो

हरियाणा की मशहूर डांसर और बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट के रूप में किस्मत आजमाने वालीं सपना चौधरी का नया गाना 'करवा चौथ' ने यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है.

सपना चौधरी (Photo Credits: Youtube)

हरियाणा की मशहूर डांसर और बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट के रूप में किस्मत आजमाने वालीं सपना चौधरी का नया गाना 'करवा चौथ' ने यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है. हम आपको बता दे की इस गाने को यूट्यूब पर अभी तक 9 करोड़ व्यू मिल चूके हैं. 'करवा चौथ' एक हरियाणी सॉन्ग है. जिसका बोल हैं "मेरा चांद..." इस गाने में सपना के साथ नवीन नारू नजर आ रहे हैं. इसे राज मवार ने गाया है. सपना इसमें दुल्हन के रूप में सजी-संवरी हैं.

हाल ही में सपना चौधरी ने बिहार के मधेपूरा जिले में स्टेज परफॉर्मेंस दी थी. इस दौरान उन्होंने स्टेज पर अपने इसी पॉपुलर हरियाणवी गाने 'मेरा चांद' पर डांस किया था. घूंघट ओढ़ सपना चौधरी ने अपनी अदाओं से काफी सुर्ख‍ियां बटोरीं थी. बिग बॉस 11 में भी सपना चौधरी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. सपना चौधरी ने एक सम्मेलन में अपनी ज‍िंदगी से जुड़े कई अनुभव साझा किए, जिसमें उन्होंने बताया, "मैं इतनी पढ़ी-लिखी नहीं हूं, इसलिए अंग्रेजी में हाथ तंग नहीं बल्कि सबकुछ ही तंग है. जब पहली बार बिजनेस क्लास में सफर कर रही थी, तो मुझे लगता था कि इन सीटों पर बैठना बहुत महत्वपूर्ण है. लेकिन वही सीट, वही आगे-पीछे होना, वही खाना-पीना."

सपना जल्द ही फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. सपना ने खुद ये जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी. दरअसल, उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म के लिए रखी गई प्रेस कांफ्रेस की तस्वीरें शेयर की थी. सपना के साथ फिल्म में विक्रांत आनंद, टीवी एक्टर जुबैर खान और एक्ट्रेस अंजू जाधव लीड रोल में हैं. फिल्म के डायरेक्टर हादी अली हैं.

Share Now

\