सलमान खान ने गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के लिए रखी बर्थडे पार्टी तो सोलो ट्रिप पर निकल गई एक्स-गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी
सलमान खान ,यूलिया वंतूर और संगीता बिजलानी (Image Credit: Facebook/Yogesn Shah)

24 जुलाई को सलमान खान (Salman Khan) की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) ने अपना जन्मदिन (Birthday) मनाया. इस खास मौके पर सलमान खान ने एक शानदार पार्टी रखी. जिसमें सलमान और यूलिया वंतूर के कई करीबी दोस्त (Close Friend) मौजूद रहें. लेकिन इस पार्टी से एक शख्स ने दूरी बनाकर रखी. ये शख्स कोई और नहीं बल्कि सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani). स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक सलमान खान ने युलिया के बर्थडे से एक रात पहले पार्टी रखी थी. जिसमें सभी करीबी लोगों को इनवाईट (Invite) किया गया था.

इस पार्टी में संगीता बिजलानी भी इनवाईट की गई थी. लेकिन संगीता ने इसका हिस्सा बनने की बजाए अपने फार्म हाउस पर जाना सही समझा. संगीता पार्टी से पहले अकेले ही अपने लोनावाला मौजूद फार्महाउस के लिए रवाना हो गई. अब संगीता के ऐसा पीछे करने की क्या वजह हो सकती है? इस खबर के मुताबिक हो सकता है कि संगीता और यूलिया अच्छा बांड शेयर ना करते हो.

हालांकि इसी महीने की 9 तारीख को संगीता बिजलानी ने भी अपना जन्मदिन मनाया था. लेकिन उस दौरान सलमान खान संग यूलिया वंतूर भी इस पार्टी का हिस्सा रही थी. यूलिया के जन्मदिन से संगीता की ये दूरी हैरान करने वाली थी. यूलिया ने अपने जन्मदिन पार्टी की तस्वीर को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया.

सलमान खान और संगीता बिजलानी 90 के दशक में एक-दूसरे के करीब आए थे. दोनों के शादी की चर्चा भी शुरू हो गई थी. लेकिन इसके बाद की कहानी आज सभी को पता है. हलांकि आज संगीता एक बार फिर सलमान के परिवार के काफी करीब है और उनके हर फंक्शन का हिस्सा रहती हैं.