Shershaah: सलमान खान चाहते थे कि जीजा आयुष शर्मा करें शेरशाह, जानें कैसे सिद्धार्थ मल्होत्रा के हाथ लगी फिल्म
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म (Photo Credits: Instagram)

Shershaah: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ​​हाल ही में रिलीज़ हुई अपनी फिल्म शेरशाह (Shershaah) में अपने प्रदर्शन के लिए लगातार प्रशंसा बटोर रहे हैं, ये फिल्म कारगिल के युद्ध (Kargil war) के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra) की बायोपिक है. लेकिन क्या आप जानते हैं सलमान खान (Salman Khan) इस फिल्म में अपने जीजा आयुष शर्मा (Ayush Sharma) को देखना चाहते थे. इस बात का खुलासा शब्बीर बॉक्सवाला (Shabbir Boxwala) ने एक इंटरव्यू में किया. उन्होंने खुलासा किया कि शेरशाह बॉलीवुड में आयुष शर्मा की पहली फिल्म हो सकती है क्योंकि सलमान खान ने उनसे इसके लिए संपर्क किया था. लेकिन उस वक्त उन्होंने पहले ही सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम फ़ाइनल कर लिया था. यह भी पढ़ें: Tiger 3: टाइगर 3 की शूटिंग के लिए रूस जाएंगे सलमान खान, कैटरीना कैफ

शब्बीर ने कहा कि सलमान शेरशाह निर्माण करना चाहते थे और चाहते थे कि आयुष शर्मा उसमें आयुष शर्मा के लीड निभाएं. हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी क्योंकि उन्होंने सिद्धार्थ की भूमिका निभाने के बारे में बत्रा के परिवार से पहले ही बात कर ली थी. शब्बीर ने कहा, "सलमान ने मुझसे उस समय संपर्क किया जब मैं जंगली पिक्चर्स के साथ बातचीत कर रहा था. वह चाहते थे कि शेरशाह आयुष की पहली फिल्म हो और इसमें मेरे साथ पार्टनरशिप करना चाहते थे. किसी और एक्टर के लिए सिद्धार्थ को फिल्म से निकालना बेहद अनैतिक होता.” यह भी पढ़ें: Shershaah देखकर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फैन बनी आलिया भट्ट, एक्स बॉयफ्रेंड की तारीफों में बांधे पुल

उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ पहले ही तस्वीर में आ गए थे और उन्हें रिप्लेस करना और परिवार का भरोसा तोड़ना सही नहीं लगा. शब्बीर ने कहा, "जब कैप्टन बत्रा के परिवार ने मुझे अधिकार दिए, तो यह मेरे लिए एक बड़ा क्षण था. उन्होंने मुझ पर बहुत भरोसा दिखाया, और मैं किसी भी कदम पर गलत नहीं होना चाहता था. मैंने मेरी दुर्दशा सलमान को समझाया और वो समझ गए.