कन्हैया कुमार पर वेब सीरीज बनाएंगे सलमान खान, डिजिटल डेब्यू की कर रहे हैं तैयारी?
सलमान खान और कन्हैया कुमार (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक और फीचर फिल्मों का दौर है. हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), ममता बनर्जी (Mamta Bannerjee) पर बायोपिक फिल्म चर्चा में रही और खबर है कि बॉलीवुड जल्द ही सीपीआई नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के जीवन पर एक वेब सीरीज बनाने जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये एक वेब सीरीज फिल्म होगी जिसमें सलमान खान उनका लीड रोल निभाएंगे.

दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार, सलमान इन दिनों अपने डिजिटल डेब्यू की प्लानिंग में भी जुटे हुए हैं. वो जीएनयू छात्र संघ के नेता कन्हैया कुमार पर आधारित एक शो लेकर आ हैं. शो का नाम 'तांडव' रखा गया है और इसे अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं.

दरअसल, अली अब्बास जफर इस शो में सलमान को लीड रोल में देखना चाहते हैं और इसके लिए सलमान ने हां कर दिया है. इस शो के लिए अली ही सलमान को तैयार कर रहे हैं. वो उन्हें वेट लॉस करने में भी मदद कर रहे हैं. इसी के साथ फिल्म में सलमान बिहारी हिंदी में भी बात करने को तैयार हैं. स्टूडेंट पॉलिटिक्स का आयडिया सलमान को भा गया और इसलिए उन्होंने इसके लिए मंजूरी दे दी है.

बता दें कि सलमान इन दिनों अपनी फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसी के साथ वो फिल्म 'भारत' (Bharat) का प्रचार भी कर रहे हैं. बताया गया कि सलमान अपनी दो फिल्मों के काम से समय निकालकर इस वेब सीरीज के लिए शूट करेंगे.