सलमान खान ने शुरू की फिल्म राधे की शूटिंग, स्लो मोशन में सेट पर मारी एंट्री (वीडियो)
कुछ समय पहले तक माना जा रहा था कि सलमान साल 2020 में ईद पर नहीं दिखाई देंगे. ऐसे में सलमान ने राधे की शूटिंग शुरू कर साफ कर दिया है कि आनेवाले ईद पर उनका जलवा दिखाना कन्फर्म है.
एक बार फिर ईद (Eid) के मौके पर सलमान खान (Salman Khan) अपना धमाका दिखाने के लिए पूरी तरह से बेताब है. क्योंकि सलमान खान ने अपनी नई फिल्म राधे (Raadhe) की शूटिंग शुरू कर दी है. दरअसल कुछ समय पहले तक माना जा रहा था कि सलमान साल 2020 में ईद पर नहीं दिखाई देंगे. लेकिन सलमान तो सलमान है वो कब क्या कर जाए ये कोई नहीं जानता. ऐसे में सलमान ने राधे की शूटिंग शुरू कर साफ कर दिया है कि आनेवाले ईद पर उनका जलवा दिखाना कन्फर्म है.
सलमान खान ने कल फिल्म राधे के सेट से एक वीडियो पोस्ट किया है. जहां वो जैकेट पहन कर स्लो मोशन में सेट पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही सलमान ने लिखा कि राधे ईद 2020.
दरअसल पहले ये खबर थी कि सलमान और संजय लीला भंसाली मिलकर अगले साल ईद के मौके पर हंगामा करेंगे. लेकिन आपसी सहमती ना बन पाने के चलते ये फिल्म ठंडे बसते में चल गई. ऐसे में ईद 2020 की डेट पर अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म लक्ष्मी बम का ऐलान कर दिया. लेकिन फिर सलमान ने साफ किया कि वो भंसाली की फिल्म भले ही ना कर रहे हो लेकिन ईद पर वो अपने फैंस को ईदी तो जरूर देंगे.
जिसके बाद उन्होंने राधे की शूटिंग शुरू कर दी है. सोहेल खान के प्रोडक्शन में बनने जा रही इस फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा भी नजर आने जा रहे हैं.