सलमान खान फैंस के लिए बड़ी खबर, ईद 2020 पर किक 2' नहीं होगी रिलीज

सलमान खान के फैंस के लिए ये खबर बेहद अहम है. हाल ही में खबर आई थी कि संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म 'इंशाल्लाह' से उन्होंने एग्जिट ले लिया है. अब कयास लगाया जा रहा था कि ईद 2020 पर सलमान अपनी हिट फिल्म 'किक' का दूसरा पार्ट 'किक 2' लेकर आएंगे. लेकिन निर्देशक साजिद नाडियाडवाला ने इस बात को गलत ठहराया है.

सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला (Image Credit: Twitter)

सलमान खान (Salman Khan) के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा किया गया कि सलमान ईद 2020 (Eid 2020) पर अपनी फिल्म 'किक 2' (Kick 2) रिलीज नहीं करेंगे. हाल ही में सलमान खान ने संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म 'इंशाल्लाह' (Insha Allah)  से एग्जिट ले लिया था. इस फिल्म में वो आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ नजर आनेवाले थे. लेकिन खबर आई कि कलात्मक मतभेद के चलते सलमान ने संजय के इस प्रोजेक्ट से हाथ खड़े कर लिए.

अब स्पॉटबॉय पर छपी एक रिपोर्ट में निर्देशक साजिद नाडीयाडवाला (Sajid Nadiawala) ने इस बात की पुष्टि की है कि वो और सलमान ईद 2020 पर अपनी फिल्म 'किक2' रिलीज नहीं करेंगे. साजिद ने ये भी बताया कि इस फिल्म का निर्देशन वो ही करेंगे.

साजिद ने कहा, "सलमान और मैंने इस बारे में बात की थी कि क्या हम 'किक 2' को ईद 2020 पर रिलीज कर सकते हैं लेकिन हमने इसके विपरीत फैसला किया. इस फिल्म को लिखने के लिए मुझे अभी और समय चाहिए और मुझे इसे बेहतर बनाना है." साजिद 'किक 2' को लेकर किसी भी रूप से जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में इस फिल्म को देखने के लिए फैंस को अभी और इंतजार करना पड़ेगा.

सलमान इन दिनों अपनी फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) के काम को लेकर व्यस्त हैं. ये फिल्म 21 दिसंबर, 2019 को रिलीज हो रही है.

Share Now

\