सलमान खान ने शाहरुख खान को बर्थडे विश करके कहा- मेरा फोन तो उठा लेता, अब किंग खान ने दिया ऐसा जवाब

शाहरुख खान के जन्मदिन पर सलमान खान ने उन्हें एक वीडियो मैसेज के जरिए बधाई दी लेकिन इस दौरान भाईजान को इस बात का मलाल रह गया कि किंग खान ने उनका फोन नहीं उठाया.

शाहरुख खान और सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

Shah Rukh Khan 54th Birthday:  बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) ने किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के 54वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए एक स्पेशल वीडियो मैसेज शेयर किया. इस वीडियो में वो अपनी 'दबंग' (Dabangg) टीम के साथ उनके लिए बर्थडे सॉन्ग गाते हुए नजर आए. इस वीडियो में सलमान के साथ सोहेल खान, डेजी शाह, मनीष पॉल, सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडिज और अपने जीजा आयुष शर्मा नजर आए. वीडियो के अंत में सलमान कहते हैं, "यार मेरा फोन तो उठा लेता." सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ये भी पढ़ें: शाहरुख खान के जन्मदिन पर उमड़ा सलमान खान का प्यार, टीम ‘दबंग 3’ के साथ Video शेयर करके गाया बर्थडे सॉन्ग

सलमान के इस वीडियो को देखने के बाद शाहरुख खान भी काफी खुश हैं और उन्हें इस पर जवाब देते हुए लिखा, "थैंक यू सलमान भाई. आपको बहुत मिस किया आज. लेकिन आप हैदराबाद में लोगों को खुश कर रहे थे जोकि मेरे मॉम का शहर है! लव यू और आप की बधाई के लिए शुक्रिया. जल्द ही वापस आओ और क्या मुझे आपसे बर्थडे हग मिल सकता है."

ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने शाहरुख खान के जन्मदिन पर किया ट्वीट, लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरे चार्मिंग ब्रदर

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) समेत बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों ने शाहरुख खान को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. इतना है नहीं, दुबई की मशहूर बुर्ज खलीफा बिल्डिंग (Burj Khalifa Building) पर शाहरुख खान का नाम रौशनी से प्रकाशित करके उन्हें बर्थडे विश किया गया.

Share Now

\