सलमान खान (Salman Khan) ने अब पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) के विरोध में अपनी फिल्म 'नोटबुक' (Notebook) से आतिफ असलम (Atif Aslam) के सॉन्ग को रिप्लेस कर दिया है. सलमान अपनी होम प्रोडक्शन (Salman Khan Films) में बनी फिल्म 'नोटबुक' से अपने करीबी दोस्त मोनीश बहल (Mohnish Bahl) की बेटी प्रनूतन बहल (Pranutan Bahl) और अपने बचपन के दोस्त इकबाल के बेटे जहीर को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं. इस फिल्म के काम से लेकर इसके प्रमोशन तक की कमान को संभालते हुए सलमान इन नए कलाकारों को गाइड कर रहे हैं.
अब खबर आई कि फिल्म 'नोटबुक' में आतिफ असलम ने भी एक गाना गाया था. इस सॉन्ग का नाम है 'मैं तेरे'. लेकिन हाल ही में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को यहां बैन कर दिया गया. अब इस बैन का पालन करते हुए सलमान खान ने भी आतिफ असलम को अपनी इस फिल्म से हटाकर उनके गाने को रिप्लेस कर दिया. मुंबई मिरर की खबर के अनुसार, फिल्म का ये गाना अब सलमान खुद ही गाएंगे.
गानों का शौक रखने वाले सलमान खान अब एक बार फिर इस फिल्म के जरिए सिंगिंग में अपना हाथ आजमाते नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि ये एक रोमांटिक ट्रैक है जिसे विशाल मिश्रा ने कंपोज किया है. इस गाने के एक रफ वर्जन को प्रनूतन और जहीर पर फिल्माया जा चुका है और सलमान खान की आवाज में इस गाने को रिकॉर्ड करने के बाद मेकर्स इस बात पर फैसला करेंगे कि इसे एक बार फिर फिल्म की स्टार कास्ट के साथ शूट किया जाए या नहीं.
गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से भी ज्यादा जवान शहीद हो गए. इसके बाद देशभर में पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर आक्रोश का माहोल देखने को मिला. ऑल इंडिया सिने आर्टिस्ट्स एसोसिएशन और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज ने पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया.
बात करें फिल्म 'नोटबुक' की तो इसका निर्देशन नितिन कक्कड़ (Nitin Kakkar) ने किया है और ये फिल्म 29 मार्च, 2019 को रिलीज हो रही है.