लॉकडाउन के चलते सलमान खान इस ईद बॉक्स ऑफिस पर नहीं मचा पाएंगे धमाल, लेकिन फैंस को ईदी देने की कर ली है पूरी तैयारी
इस ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म राधे भले ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज ना हो रही हो लेकिन सलमान अब अपना नया गाना रिलीज करने जा रहे हैं. हालांकि इस गाने की ज्यादा डिटेल अभी सामने नहीं आ पाई है.
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) पिछले कई सालों से ईद (Eid) के मौके पर अपनी फिल्म रिलीज कर फैंस को ईदी देते रहें हैं. इस साल भी वो ऐसा ही कारनामा करने वाले थे. सलमान खान ईद 2020 के मौके पर अपनी फिल्म राधे- द मोस्ट वांटेड भाई (Radhe) से धमाल मचाने वाले थे. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग भी चुकी थी. लेकिन कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन ने सारी प्लानिंग की हवा निकाल दी. शूटिंग ठप्प पड़ गई सिनेमाघर बन हो चुके हैं. ऐसे में इस बार बॉक्स ऑफिस पर ईद का जश्न फीका पड़ चुका हैं. लेकिन सलमान खान अपने फैंस को निराश करने के जरा भी मूड में नहीं है.
इस ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म राधे भले ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज ना हो रही हो लेकिन सलमान अब अपना नया गाना रिलीज करने जा रहे हैं. हालांकि इस गाने की ज्यादा डिटेल अभी सामने नहीं आ पाई है. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक सलमान खान अपने इस ट्रेडिशन जारी रखना चाहते हैं. ऐसे में वो ईद के मौके पर नया गाना लेकर आ रहे हैं.
आपको बता दे कि जब से लॉकडाउन हुआ है. ये सलमान खान का तीसरा है जो रिलीज करने जा रहे हैं. इससे पहले वो प्यार करोना और तेरे बिना जैसे 2 गाने रिलीज कर चुके हैं. प्यार करोना में जहां सलमान खान अकेले नजर आए थे वही तेरे बिना जैकलीन उनके साथ थी. इन गानों को खुद सलमान ने गुनगुनाया था.
फिलहाल सलमान अपने दोस्तों के साथ पनवेल के फार्म हाउस पर दोस्तों के साथ रह रहे हैं.