फिल्म ‘भारत’ को लेकर सलमान खान का खुलासा- शुरू से करना चाहता था कैटरीना को कास्ट लेकिन...
सलमान खान, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा (Photo Credits: Instagram)

सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ से प्रियंका चोपड़ा की एग्जिट के बाद काफी समय से मीडिया में खबर थी कि ऐसा करके उन्होंने बॉलीवुड के भाईजान को नाराज कर दिया है. इसके बाद अब सलमान कभी भी प्रियंका के साथ काम करना नहीं चाहेंगे. लेकिन अब आखिरकार खुद सलमान ने इस विषय पर खुलकर बात की और सच्चाई सभी के सामने पेश की.

मंगलवार को सलमान अपने टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 12’ के लॉन्च पर पहुंचे थे जहां उन्होंने फिल्म ‘भारत’ को लेकर भी मीडिया से बात की. मिड-डे को दिए अपने बयान में सलमान ने बताया इस फिल्म के लिए वो कैटरीना कैफ को ही कास्ट करने वाले थे. लेकिन वो प्रियंका थी जिन्होंने इस प्रोजेक्ट नें अपनी दिलचस्पी दिखाई और इसलिए उन्हें ये फिल्म ऑफर की गई.

Bigg Boss 12 Grand Launch: सलमान खान ने स्टेज पर सजाई महफिल, देखें Video

सलमान ने कहा, “मैं खुश हूं कि कैटरीना इस फिल्म का हिस्सा हैं. प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री की पहली पसंद भी कैटरीना ही थी. लेकिन प्रियंका ने अली अब्बास जफर (निर्देशक) को फोन किया और कहा कि वो ‘भारत’ में काम करना चाहते हैं. इसलिए हमने उन्हें इस फिल्म में कास्ट किया.”

#salmankhan grand entry at #bigboss12 @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

बताया जा रहा है कि फिल्म ‘भारत’ को क्विट करने के बाद प्रियंका ने क्रिस प्रैट की हॉलीवुड फिल्म ‘काउबॉय निंजा वाइकिंग’ को साइन किया. साथ ही इसके बाद उन्होंने निक जोनस से रोका कर लिया. इस विषय पर बात करते हुए सलमान ने कहा, “उम्मीद करता हूं कि दूसरी फिल्म जो उन्होंने साइन की है वो चल जाए. अब क्योंकि वो इंगेज्ड हैं इसलिए हम उनके लिए खुश हैं. उम्मीद करता हूं कि वो जल्द ही शादी कर लें, उनके बच्चे हो और हमेशा खुश रहें.”

अंत में बिग बॉस हाउस और इसके कांटेस्टेंट्स के बारे में बात करते हुए सलमान ने कहा, “पता नहीं क्यों कुछ बिग बॉस कांटेस्टेंट्स ऐसा बर्ताव क्यों करते हैं, हो सकता है कि वहां के माहौल की वजह से वो ऐसा करते हो. मुझे लगता है कि रहने के लिए बिग बॉस का घर सबसे मुश्किल जगह है और मैं उन लोगों में से हूं जो जेल भी जा चुका है.”