सलमान खान ने छीना फैन का फोन, एक्टर के रवैये पर भड़की BJP और NSUI ने की माफी की मांग 
सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर विवादों से घिरते हुए नजर आ रहे हैं. बीते मंगलवार को सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल (Viral) हो रहा था जिसमें वो एयरपोर्ट पर सेल्फी ले रहे एक फैन का मोबाइल फोन छीनकर फेंक देते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद काफी लोगों ने सलमान के रवैये की कड़ी निंदा की है और इसपर अपनी नाराजगी जताई है.

इस बात को लेकर गोवा के बीजेपी सेक्रेटरी नरेंद्र सावईकर (BJP Narendra Sawaikar) और साथ ही कांग्रेस के छात्र संगठन की टीम एनएसयूआई (NSUI) ने सलमान खान से माफी की मांग की है. इतना ही नहीं, एनएसयूआई ने कहा कि जब तक सलमान अपनी इस हरकत के लिए माफी नहीं मांगते हैं तब तक उनपर बैन लगाया जाना चाहिए. ये भी पढ़ें: Republic Day 2020: सलमान खान ने फैंस को दिया फिट इंडिया का संदेश, साइकिल चलाते हुए शेयर ये मजेदार Video

सलमान खान के वीडियो को शेयर करते हुए नरेंद्र सावईकर ने कहा, "एक सेलेब्रिटी होने के नाते, लोग और खास करके फैंस आपके साथ सेल्फी लेना चाहेंगे. आपका रवैया और बर्ताव निराशाजनक है और इसके लिए आपका माफी मांगनी होगी."

साथ ही, बताया जा रहा है कि एनएसयूआई प्रेसिडेंट अहराज मुल्ला (Ahraz Mulla) ने गोवा सीएम प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) को पत्र लिखकर कहा, "मैं आपसे निवेदन करता हूं कि इस मामले में हस्तक्षेप करें और सार्वजनिक स्थल पर सलमान खान के बर्ताव को लेकर उनसे माफी की मांग करें. ऐसा न करने पर इस तरह के हिंसक कलाकार जिनका ट्रैक रिकॉर्ड बुरा रहा है, उन्हें गोवा आने से बैन लगा देना चाहिए."