Salman Khan Dabangg 3 Controversy: सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' एक नए विवाद में फंसती हुई नजर आ रही है. हिंदू जन जागृति समिति (Hindu Janajagruti Samiti) ने फिल्म के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि इसके गानों के कुछ सीन्स के चलते हिंदुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचा है. इसके कारण इस फिल्म को सेंसर प्रमाण (Censor Board) न दिया जाये. समिति का कहना है कि फिल्म के टाइटल सॉन्ग 'हुड हुड दबंग' (Hud Hud Dabangg) में सलमान साधू-संतों के साथ नाचते हुए दिख रहे हैं. इस तरह के दृश्य शूट करके मेकर्स ने उनका अपमान किया है.
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र और झारखंड में हिंदू जन जागृति समिति के आयोजक सुनील घनवट (Sunil Ghanwat) ने फिल्म पर सवाल उठाते हुए कहा, "फिल्म के गाने में सलमान खान साधुओं के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं. इसके कारण हिंदूओं की भावना की आहत हुई हैं. जिस तरह से उन्होंने सलमान ने साधू-संतों को दिखाया है क्या उस प्रकार से वो मुल्ला-मौलवी या किसी पादरी को नाचते हुए दिखा सकते हैं?"
आपको बता दें कि वीडियो में सलमान नदी किनारे शिव, विष्णु और ब्रह्मा के रूप में तैयार हुए लोगों के साथ नाचते हुए दिख रहे हैं. आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सलमान की फिल्म 'दबंग 3' इस तरह के विवाद में फंसी है.
इससे पहले फिल्म के शूटिंग सेट से खबर आई थी कि शिव लिंग पर लकड़ी का टुकड़ा लगाकर शूटिंग की गई थी. जिसके बाद फिल्म की टीम ने सफाई पेश करते हुए कहा था कि शिवलिंग की सुरक्षा और सम्मान के लिए ऐसा किया गया था.
ये भी पढ़ें: दबंग 3: शिवलिंग के अपमान के आरोप में फंसे सलमान खान ने पेश की ये सफाई
बताते चलें कि 'दबंग 3' में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर, अरबाज खान, सुदीप किच्चा लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है और ये फिल्म 20 दिसंबर, 2019 को रिलीज हो रही है.