सलमान खान ने Bigg Boss 13 के घर में माधुरी दीक्षित के साथ किया धमाकेदार डांस, देखें Video

सलमान खान का सबसे पॉपुलर टीवी शो 'बिग बॉस सीजन 13' कल यानी 29 सितंबर से प्रसारित होने जा रही है. ऐसे में कलर्स टीवी ने इस शो का नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान माधुरी दीक्षित के साथ बिग बॉस के घर में सैर करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी के साथ इन दोनों ने यहां एक साथ डांस भी किया जिसे देखकर आप भी खुश हो जाएंगे.

सलमान खान और माधुरी दीक्षित (Photo Credits: Youtube)

Bigg Boss 13: सलमान खान (Salman Khan) के सबसे हिट टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 13' (Bigg Boss 13) का आगाज कल यानी 29 सितंबर, रविवार से होने जा रहा है. इस बार शो का थीम एक्सप्रेस ट्रेन है और इसे सेलेब्रिटी एक्सप्रेस नाम दिया गया है. रविवार को सलमान इस शो के सभी कंटेस्टेंट्स को दर्शकों के सामने लाने वाले हैं और ऐसे में फैंस इसे लेकर काफी एकसाइटेड हैं.

कलर्स टीवी (Colors TV) ने अब इस शो का एक प्रोमो जारी किया है जिसमें सलमान खान एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ बिग बॉस के घर की सैर करते हुए नजर आए. सलमान उन्हें बिग बॉस का आलीशान घर दिखा रहे हैं और साथ ही उन्होंने उनके साथ डांस भी किया.

माधुरी और सलमान का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है और इसे शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने बताया कि 'डांस दीवाने 2' ग्रैंड फिनाले (Dance Deewane 2 Grand Finale) में इस स्पेशल प्रोमो वीडियो को दिखाया जाएगा.

बात करें 'बिग बॉस 13' में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स की तो देवोलीना भट्टाचार्जी, सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई जैसे नामों को लेकर कयास लगाया जा रहा है. लेकिन इस शो पर इस साल कौन-कौनसे सेलिब्रिटीज नजर आएंगे, ये तो पर खुद सलमान ही इसके पहले एपिसोड में कन्फर्म करेंगे.

Share Now

\