सलमान खान (Salman Khan) ने अपने 'काला हिरण शिकार मामले' में सीजीएम कोर्ट (CJM Court) द्वारा सुनाई गई 5 साल की सजा के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अपील की थी. उनकी इस अर्जी लेकर कोर्ट में 22 फरवरी को सुनवाई होनी थी लेकिन अब इसे 3 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है. 1998 से चले आ रहे इस केस में बड़ा फैसला सुनाते हुए अप्रैल, 2018 में सलमान खान को जोधपुर कोर्ट (Jodhpur Court) ने 5 साल की सजा सुनाई थी.
पीटीआई द्वारा दी गई थी जानकारी में बताया गया कि कोर्ट की व्यस्तता के चलते सलमान के इस याचिका को लेकर अब सुनवाई टाल दी गई और अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी. इस बात की जानकारी लॉयर सुषमा धारा (Sushma Dhara) ने दी है.
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: जोधपुर: सलमान खान के काला हिरण शिकार मामले में आया नया मोड़, हाई कोर्ट ने कही ये बात
इस मामले में बिश्नोई समाज (Bishnoi Community) ने और सरकार ने अपील करते हुए कोर्ट से अनुरोध किया था कि उन्हें आर्म्स एक्ट केस में भी सजा दी जाए और साथ ही सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे को भी इस मामले में सजा दी जाए. केस की सुनवाई डिस्ट्रिक्ट जज चंद्रकुमार सोंगरा करने वाले थे. लेकिन अब इसकी सुनाई 3 अप्रैल को होगी.