लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) का आज चौथा चरण (Fourth Phase) है. चौथे चरण में सोमवार को नौ राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान शुरू हो गया. इनमें महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की आठ, मध्य प्रदेश और ओड़िशा की छह-छह, बिहार की पांच और झारखंड की तीन सीटों पर वोटिंग हो रही है. जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर भी मतदान जारी है. अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में मतदान कराया जा रहा है.
आज अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan), बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और बहु ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के साथ जुहू, मुंबई में मतदान करने पहुंचे. सोशल मीडिया पर इनकी फोटोज भी देखने को मिली हैं.
इसी के साथ बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) भी अपने कांफिडेंट अंदाज के साथ मतदान केंद्र पर नजर आए.
Maharashtra: Actor Salman Khan casts his vote at polling booth number 283 in Bandra, Mumbai. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/dg7TvYsyQL
— ANI (@ANI) April 29, 2019
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: आमिर खान, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित समेत इन बड़े सितारों ने डाला वोट
ट्रैक पैंट, ब्लू टी-शर्ट और काला चश्मा लगाए सलमान अपने स्टाइलिश अंदाज में यहां दिखे.
सलमान के साथ ही उनके भाई सोहेल खान और अरबाज खान ने भी मतदान किया.
सचिन तेंदुलकर आज मतदान केंद्र पर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर, बेटी सारा तेंदुलकर और बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ वोट करने पहुंचे.
Mumbai: Sachin Tendulkar, his wife Anjali Tendulkar, daughter Sara Tendulkar, and son Arjun Tendulkar after casting their vote at polling center number 203 in Bandra. Sara Tendulkar and Arjun Tendulkar are first time voters. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/0dNVhNR8mg
— ANI (@ANI) April 29, 2019
इसी के साथ आज बॉलीवुड के कई सारे सेलिब्रिटीज यहां वोट करने के लिए अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर पहुंचे.