लोकसभा चुनाव 2019: सलमान खान, सचिन तेंदुलकर पहुंचे मतदान केंद्र, बिग बी-ऐश्वर्या राय समेत पूरे बच्चन परिवार ने भी डाला वोट 
सलमान खान, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन (Photo Credits: Twitter)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) का आज चौथा चरण (Fourth Phase) है. चौथे चरण में सोमवार को नौ राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान शुरू हो गया. इनमें महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की आठ, मध्य प्रदेश और ओड़िशा की छह-छह, बिहार की पांच और झारखंड की तीन सीटों पर वोटिंग हो रही है. जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर भी मतदान जारी है. अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में मतदान कराया जा रहा है.

आज अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan), बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और बहु ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के साथ जुहू, मुंबई में मतदान करने पहुंचे. सोशल मीडिया पर इनकी फोटोज भी देखने को मिली हैं.

इसी के साथ बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) भी अपने कांफिडेंट अंदाज के साथ मतदान केंद्र पर नजर आए.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: आमिर खान, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित समेत इन बड़े सितारों ने डाला वोट

मतदान केंद्र पर पहुंचे सोहेल खान (Photo Credits: Yogen Shah)

ट्रैक पैंट, ब्लू टी-शर्ट और काला चश्मा लगाए सलमान अपने स्टाइलिश अंदाज में यहां दिखे.

अरबाज खान ने भी आज मुंबई में मतदान किया (Photo Credits: Yogen Shah)

सलमान के साथ ही उनके भाई सोहेल खान और अरबाज खान ने भी मतदान किया.

सचिन तेंदुलकर आज मतदान केंद्र पर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर, बेटी सारा तेंदुलकर और बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ वोट करने पहुंचे.

इसी के साथ आज बॉलीवुड के कई सारे सेलिब्रिटीज यहां वोट करने के लिए अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर पहुंचे.