![HSC की परीक्षा दे रहीं सैराट स्टार रिंकू राजगुरु को देखने परीक्षा केंद्र पर उमड़ी भीड़, पुलिस ने दिया प्रोटेक्शन HSC की परीक्षा दे रहीं सैराट स्टार रिंकू राजगुरु को देखने परीक्षा केंद्र पर उमड़ी भीड़, पुलिस ने दिया प्रोटेक्शन](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/02/rainku-rajguru-380x214.jpg)
मराठी फिल्म 'सैराट' (Sairat) से देशभर में अपनी पहचान बनानेवाली अभिनेत्री रिंकू राजगुरु (Rinku Rajguru) अपनी 12वीं (HSC Exam) की परीक्षा दे रही हैं. महाराष्ट्र में आज से 12की परीक्षा शुरू हो गई और रिंकू भी एग्जाम देने एक आम स्टूडेंट की तरह परीक्षा केंद्र पर पहुंची. जैसे ही ये बात लोगों को पता चली, उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ वहां इकठ्ठा हो गई.
रिंकू महाराष्ट के टेंभूर्णी स्थित महाविद्यालय से परीक्षा दे रही हैं. यहां वो अपने माता और पिता के साथ एग्जाम केंद्र पर पहुंची. लेकिन उनकी एक झलक पाने के लिए काफी सारे लोग वहां पहुंच गए. महाराष्ट्र टाइम्स की खबर के अनुसार, रिंकू को स्कॉलरलरशिप भी प्राप्त है. वो यहां मराठी, इंग्लिश, भूगोल, पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स, इन विषयों पर एग्जाम दे रही हैं.
अब परीक्षा केंद्र पर रिंकू के लिए उमड़ती भीड़ को मद्देनजर रखते हुए उन्हें पुलिस प्रोटेक्शन दी जा रही है ताकि वो शांति से अपनी परीक्षा दे सकें. बता दें कि एग्जाम से कुछ समय पहले रिंकू ने राज्यभर में बारहवीं की परीक्षा दे रहे छात्रों को शुभकामनाएं दी थी.