
विक्रम चंद्रा की नॉवेल 'सेक्रेड गेम्स' (2006) पर आधारित नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' को दर्शकों ने खूब सराहा. इस फिल्म में सैफ अली खान, राधिका आप्टे, नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में नजर आए थे. इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इसके बाद से अब फैंस इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस पॉपुलर शो का काम तब धीमा पड़ गया जब इस शो के निर्माता विकास बहल और वरुण ग्रोवर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे. लेकिन अब मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, इस फिल्म का काम एक बार फिर शुरू हो गया.
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में देखा गया कि सैफ अपनी इस फिल्म के लिए शूटिंग कर रहे हैं. एक फैन ने बताया कि फिल्म के लिए उनके कॉलेज में शूटिंग की जा रही है. फिल्म में सैफ सिख पुलिस अफसर सरताज सिंह की भूमिका में हैं.
#SacredGames Season 2 being shot at my college campus pic.twitter.com/nPf3JEGdJY
— Prime Sinister's Office 🇮🇳 (@MrPrimeSinister) November 1, 2018

आपको बता दें कि इस फिल्म का पहला सीजन विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप ने मिलकर डायरेक्ट किया था. हाल ही में इन्होंने अपनी फैंटम फिल्म्स को बंद करने का फैसला किया जिससे फैंस काफी हद तक निराश भी हो गए थे.