फिल्म साहो से बॉलीवुड में लौट रहे एक्टर प्रभास ने आमिर,शाहरुख और सलमान खान संग तुलना पर दिया ये दमदार जवाब

फिल्म साहो के ट्रेलर लॉन्च पर प्रभास से जब बॉलीवुड में राज करने वाले खान कलाकारों से तुलना पर सवाल किया गया तो एक्टर ने दिल जीत लेने वाला जवाब दिया.

प्रभास (Image Credit: Instagram)

बाहुबली (Baahubali) सीरीज के बाद से ही साउथ के दमदार एक्टर प्रभास (Prabhas) का इंतजार हर कोई कर रहा था. लोगों का ये इंतजार अब खत्म होने जा रहा है क्योंकि 30 अगस्त को प्रभास की नई फिल्म साहो (Saaho) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही हैं. इस फिल्म को लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी काफी बज्ज है. क्योंकि बाहुबली के बाद से ही प्रभास की फैन फॉलोविंग हिंदी सिनेप्रेमियों के बीच भी काफी बढ़ी हैं. यही वजह है कि तेलुगू के इस सुपरस्टार से बॉलीवुड में राज कर रहे खांस (Khans) के बारे में सवाल किया गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म साहो के ट्रेलर लॉन्च (Trailer Launch) के दौरान प्रभास से शाहरुख, सलमान और आमिर खान के साथ तुलना पर सवाल किया गया. ऐसे में प्रभास ने एक बार फिर अपना बड़ा दिल दिखाते हुए दिल जीत लेने वाला जवाब दिया. प्रभास ने कहा कि ‘खांस हमे दशकों से प्रेरित करते आए हैं. ऐसे में उनके साथ तुलना की बात करना बेहद ही गलत होगा.’ यह भी पढ़े: Saaho Trailer: प्रभास-श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'साहो' का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें Video

वैसे आपको बता दे कि फिल्म साहो 300 करोड़ के बड़े बजट पर निर्मित की गई है. इसे यूवी क्रिएशन्स (UV Creations) और टी-सीरीज (T-Series) ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म प्रभास के संग श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, एवलीन शर्मा, चंकी पांडे, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर समेत कई नामचीन कलाकारों ने काम किया है. ये फिल्म 30 अगस्त, 2019 को रिलीज होने जा रही है.

Share Now

\