शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने गुरूवार को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले लिया. दरअसल पिछले कई हफ्तों से चल रही खींचतान के बाद आखिरकार शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने साथ मिलकर सरकार बना ली. मुंबई के शिवाजी पार्क में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के 2-2 नेताओं ने भी मंत्री पड़ की शपथ ली है. ये पहला मौका है जब ठाकरे परिवार का कोई सदस्य महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बना हो. इस खास मौके पर अब बॉलीवुड स्टार रितेश देशमुख ने भी उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है.
रितेश देशमुख ने उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे की तस्वीर शेयर करते हुए बधाई दी है. रितेश ने लिखा कि उद्धव ठाकरे जी के महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने पर बहुत बधाई. इसके साथ ही रितेश ने आदित्य ठाकरे को भी बधाई दी. उन्होंने लिखा मेरे दोस्त आदित्य ठाकरे को भी बहुत बधाई.
Many Congratulations to you too my friend @AUThackeray I wish you my best. pic.twitter.com/ubhOeHYn5z
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) November 28, 2019
आपको बता दे कि तो इस समारोह में शामिल होने के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार, पार्टी नेता अजित पवार और सुप्रिया सुले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और मल्लिकार्जुन खड़गे, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, मनसे प्रमुख राज ठाकरे, द्रमुक नेता एमके स्टालिन और कई अन्य नेता मौजूद थे. जबकि उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने भी शिरकत की.
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 105 सीटें जीतीं थी. जबकि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने 56, 54 और 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
(भाषा इनपुट)