Close
Search

पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद का मजाक उड़ा रहे शख्स पर भड़के रितेश देशमुख, ट्विटर पर कही ये बड़ी बात 

मेनचेस्टर में खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच में भारत को बड़ी जीत हासिल हुई तो वहीं पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद पाकिस्तानी प्लेयर्स को उनके देश में शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है. एक फैन ने सरेआम सरफराज का जब मजाक उड़ाया तो बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख का दिल भर आया और उन्होंने ट्विटर पर उस फैन की क्लास लगा दी.

मनोरंजन Akash Jaiswal|
पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद का मजाक उड़ा रहे शख्स पर भड़के रितेश देशमुख, ट्विटर पर कही ये बड़ी बात 
रितेश देशमुख और सरफराज अहमद (Photo Credits: Instagram)

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) में हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच मेनचेस्टर (Manchester) में क्रिकेट मैच हुआ. इस मैच में भारत ने जहां शानदार जीत हासिल की वहीं पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. मैच में हार के बाद अब पाकिस्तानी प्लेयर्स को न सिर्फ भारत (India) बल्कि पाकिस्तान (Pakistan) के लोग भी जमकर ट्रोल कर रहे हैं.  क्रिकेट मैच में पाकिस्तानी टीम की लापरवाही बताकर लोग उन्हें शर्मिंदा करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे.

लेकिन हद तो तब हो गई जब सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) अपने बच्चे के साथ किसी पब्लिक प्लेस पर थे और उस दौरान एक फैन ने उनपर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए सरेआम उनका मजाक उड़ाया. सोशल मीडिया पर फैन ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वो सरफराज का मजाक उड़ाता हुआ नजर आया.

वीडियो को देखने के बाद बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) का भी दिल भर आया और उन्होंने उस फैन को ट्विटर पर फटकार लगाई. रितेश ने कहा, "हर कप्तान अपने इतिहास में एक जरूरी मैच हार चूका होता है. सरफराज अहमद आप इस तरह के व्यव्यहार को सहने के पात्र नहीं थे. ये तो हैरेसमेंट है. भगवान के लिए, वो अपने बच्चे के साथ हैं."

@Mustafa_Chdry @newspaperwallah @saurabh_42 for helping me in spreading this video. Should he be forgiven now? pic.twitter.com/vGAbT742ds

— Syed Raza Mehdi (@SyedRezaMehdi) June 21, 2019

सोशल मीडिया पर अन्य कई लोगों ने उस फैन की हरकत के लिए उसे फटकार लगाई. इसके बाद आखिरकार उस व्यक्ति ने एक और वीडियो पोस्ट करके अपनी हरकत के लिए सरेआम माफी मांगी. एक पत्रकार ने सोशल मीडिया पर उस फैन का वीडियो शेयर किया है जिसमें वो सरफराज के साथ किए अपना व्यवहार के लिए माफी मांगता हुआ नजर आया.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot