आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) को लेकर फैंस जितने उत्साहित थे उतना ही अब वो दुखी है. इसका मुख्य कारण है इंग्लैंड (England) में चल रहे बरसात का मौसम. बारिश के चलते कई मैच रद्द करने पड़े हैं और इस बात को लेकर भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मौजूद क्रिकेट प्रेमी बेहद नाराज हैं. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को 1500 भारतीय फैंस भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को देखने टेंट ब्रिज पहुंचे थे. लेकिन भारी बारिश के चलते इसे भी रद्द करना पड़ा.
अब इस हालत को लेकर सोशल मीडिया पर कई सारे मीम्स देखने को मिले हैं. इसी बीच न्यूयॉर्क में कैंसर का ट्रीटमेंट करा रहे ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने भी अपने ट्विटर पर एक मीम शेयर करके बताया है कि वर्ल्ड का डिजाइन कैसा होना चाहिए.
ऋषि ने एक उलटे छाते के डिजाइन में बने वस्तु को शेयर करके लिखा, "क्रिकेट वर्ल्ड कप का डिजाइन ऐसा होना चाहिए."
The new ICC Cricket World Cup design. pic.twitter.com/kzIkR8c1Rl
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 14, 2019
बता दें कि ऋषि कपूर क्रिकेट के प्रेमी हैं और कैंसर से अपने संघर्ष के दौरान भी वो इस खेल को मिस नहीं करते और ट्विटर पर इसे लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त करते रहते हैं.
shift the tournament WC 2019 to India .. we need the rain .. !!! 🤣🤣🤣 https://t.co/KcGAAEODyr
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 13, 2019
गौरतलब है कि इससे पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर चल रही मौजूदा स्थिति पर मजाक करते हुए लिखा था, "क्रिकेट वर्ल्ड कप को भारत में शिफ्ट कर दीजिए. हमें बारिश की जरूरत है."