Republic Day 2020: गणतंत्र दिवस का ये शभ त्योहार आज देशभर में बड़े ही हर्ष और उल्हास के साथ आम्नाय जा रहा है. चाहे वो सड़क हो या दफ्तर तिरंगे का रंग हर तरफ छाया हुआ है साथ ही जगह-जगह देशभक्त के स्वर गूंज रहे हैं. क्योंकि इस खास दिन पर सरकार छुट्टियां होती हैं तो ऐसे में सुबह इस फेस्टिवल को परिवार, सोसाइटी और ऑफिस में सेलिब्रेट करने के बाद अक्सर लोग अपना दिन परिवार के साथ ही बिताते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसी बॉलीवुड फिल्में लेकर आए हैं जिन्हें देखकर आप देशभक्ति के इस पर्व की मिठास को और बढ़ा सकते हैं. ये भी पढ़ें: Republic Day 2020 Wishes In Hindi: गणतंत्र दिवस पर भेजने के लिए WhatsApp Messages, Quotes, Images
बॉलीवुड में अब तक कई ऐसी फिल्में देखने को मिली जिसमें हमारे वीरों की शौर्य गाथा को बयां किया गया तो वहीं कई ऐसी फिल्में आईं जो लोगों के दिलों में देशभक्ति का जज्बा जगाती है. इन फिल्मों पर डालें एक नजर:
बॉर्डर (Border)
1997 में रिलीज हुई जे.पी दत्ता निर्देशित फिल्म 'बॉर्डर' उस समय की सबसे हिट फिल्मों में से एक थी. फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना जैकी श्रॉफ और सुदेश बेरी समेत कई बड़े कलाकार नजर आए. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित इस फिल्म ने कई बड़े अवॉर्ड अपने नाम किये हैं.
चक दे इंडिया ! (Chak De India !)
शिमित अमिन द्वारा निर्देशित शाहरुख खान की ये फिल्म विमेंस हॉकी पर की कहानी पर आधारित थी. ये फिल्म 15 अगस्त, 2007 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला.
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike)
आदित्य धर के निर्देशन में बनी ये फिल्म पठानकोट और उरी में हुए हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा किये गए सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी को पेश करती है.
मिशन मंगल (Mission Mangal)
भारत के मार्स ऑर्बिटर मिशन (Mars Orbiter Mission) की कहानी को पेश करती अक्षय कुमार की फिल्म है 'मिशन मंगल' कहानी है . फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन, शर्मन जोशी, दलीप ताहिल और संजय कपूर मुख्य भूमिका में हैं.
केसरी (Kesari)
अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की ये फिल्म शौर्य गाथा है उन 21 बहादुर सिख सैनिकों की जिन्होंने सारागढ़ की लड़ाई' में 10,000 अफगानीयों का डटकर सामना किया था.
राजी (Raazi)
आलिया अभात्त और विक्की कौशल की फिल्म 'राजी' की कहानी असल में रिंदर सिक्की की नॉवेल 'कालिंग सहमत' से प्रेरित है. फिल्म में आलिया भट्ट इंडियन डिटेक्टिव का किरदार निभा रही हैं जो पाकिस्तान जाकर देश के लौए अपने मिशन को अंजाम देती हैं. इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया था.