VIDEO: रैपर टॉमी जेनेसिस की मां काली जैसी वेशभूषा पर बवाल, म्यूजिक वीडियो में की अश्लील हरकत; हिंदू और ईसाई समुदाय ने जताई नाराजगी
Photo- X/@__myriade

Tommy Genesis Controversy: कनाडाई रैपर 'टॉमी जेनेसिस' इन दिनों विवादों में घिरी हुई हैं. उन्हें अपने नए म्यूजिक वीडियो 'True Blue' में मां काली जैसी वेशभूषा अपनाने और आपत्तिजनक दृश्य दिखाने पर हिंदू और ईसाई समुदायों की कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है. टॉमी जेनेसिस ने अपने म्यूजिक वीडियो में नीले रंग की बॉडी पेंट कर, माथे पर बिंदी लगाकर, सोने के गहने पहनकर और हाथ में क्रॉस लेकर मां काली जैसी वेशभूषा में शूट किया है. वीडियो में वह एक जगह क्रॉस को चाटती हुई और नमस्ते की मुद्रा में भी दिखाई देती हैं.

सोशल मीडिया पर लोग गुस्से में हैं और इसे धार्मिक भावनाओं के साथ खुलेआम खिलवाड़ बता रहे हैं. हिंदू समुदाय के लोगों ने इसे गंभीर अपमान बताते हुए कलाकार से तुरंत माफी मांगने और वीडियो हटाने की मांग की है.

ये भी पढें: Kaali Poster Row: मां काली के पोस्टर पर फिल्म निर्माता मणिमेकलाई को SC से राहत, गिरफ्तारी पर रोक

दूसरे धर्मों का मजाक उड़ाना गलत है

क्या यह अपमानजनक नहीं है?

'यह ईशनिंदा है, इसकी रिपोर्ट करें'

हिंदू और ईसाई समुदाय ने जताई नाराजगी

एक यूजर ने लिखा, "मां काली जैसी वेशभूषा में म्यूजिक वीडियो बनाना शर्मनाक है. ये अश्लीलता अब बंद होनी चाहिए.'' दूसरे यूजर ने लिखा, ''पश्चिमी कलाकारों के लिए हमारी संस्कृति कोई मायने नहीं रखती है.'' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "मां काली हमारे लिए आस्था का प्रतीक हैं, न कि लोगों के पैसे कमाने का जरिया."

केवल हिंदू ही नहीं, ईसाई समुदाय ने भी इस पर नाराज़गी जताई है. खासकर क्रॉस को लेकर दिखाए गए आपत्तिजनक दृश्य को लेकर. लोग कह रहे हैं, “टॉमी जेनेसिस ने क्रॉस के साथ जो किया, वह सीधा-सीधा अपमान है. यह बहुत अपमानजनक है. इसे तुरंत हटा दें.

कौन हैं टॉमी जेनेसिस?

टॉमी जेनेसिस, जिनका असली नाम जेनेसिस यास्मीन मोहनराज है, तमिल और स्वीडिश मूल की हैं. यह वीडियो टॉमी की आने वाली एलबम Genesis का हिस्सा है और शनिवार को इसे रिलीज किया गया था. वीडियो के प्रचार के लिए जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं, उसी से विवाद की शुरुआत हुई.

हालांकि अब तक टॉमी जेनेसिस की तरफ से कोई आधिकारिक माफी या बयान सामने नहीं आया है. लेकिन लोगों की नाराज़गी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. सोशल मीडिया पर #RespectHinduCulture और #StopCulturalAppropriation जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं.