रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म 'सिम्बा' (Simmba) बीते शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की गई. फिल्म की रिलीज को महज 1 दिन ही बीता है कि ये अब इंटरनेट पर लीक भी हो गई है. फिल्म की पायरेटेड कॉपी (pirated copies) को इंटरनेट पर लीक कर दिया गया जिसके चलते अब इसके मेकर्स बेहद परेशान हैं.
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह एक पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आए. इस फिल्म का दर्शकों को काफी इंतजार था. अब तमिलरॉकर्स (TamilRockers) पर फिल्म के लीक (leak) हो जाने के चलते इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी बुरा असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है.
गौरतलब है कि हाल ही में इस वेबसाइट पर 'जीरो', 'केदारनाथ' और '2.0' बड़ी फिल्में लीक हो गई. रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 को लीक से बचाने के लिए प्रोडक्शन कंपनी लायका प्रोडक्शन्स (Lyca Productions) ने मद्रास हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए उन्हें ऐसी ही 12,000 वेबसाइट्स की लिस्ट सौंपी थी. उन्होंने कोर्ट से अपील की थी कि इन वेबसाइट्स को ब्लॉक किया जाए क्योंकि इनके चलते फिल्में अवैध रूप से ऑनलाइन लीक की जा रही हैं.
गौरतलब है कि तमिल फिल्म के मेकर्स भी अब इस तरह की वेबसाइट्स से निपटने के लिए कड़ी तैयारी में जुट गए हैं. तमिलरॉकर्स पर अब न सिर्फ तमिल बल्कि बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्में भी लीक की जा रही हैं. बताया जा रहा है कि एक वेबसाइट्स को ब्लॉक करने पर कई सारी अन्य प्रॉक्सी वेबसाइट्स तैयार हो जाती हैं. इस वजह अब फिल्म मेकर्स के लिए पायरेसी के इस गोरखधंधे से निपटना और भी मुशकिल होता जा रहा है.