रानू मंडल ने उदित नारायण के साथ रिकॉर्ड किया गाना, हिमेश रेशमिया ने शेयर किया ये खूबसूरत Video
रानू मंडल ने उदित नारायण के साथ अपना नया गाना रिकॉर्ड किया. रानू का यह नया गाना हिमेश रेशमिया की फिल्म 'हैप्पी हार्डी और हीर' का ही है. इस गाने को रानू ने उदित नारायण के अलावा हिमेश रेशमिया और पायल देव के साथ रिकॉर्ड किया. इस गाने का टाइटल है 'कह रही है नजदीकियां'.
Ranu Mondal Song Video: वायरल सिंगिंग सेंसेशन रानू मंडल (Ranu Mondal) की किस्मत कामयाबी की नई बुलंदियों को छू रही है. हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) द्वारा फिल्म 'हैप्पी हार्डी और हीर' (Happy Hardy and Heer) से बॉलीवुड में बतौर सिंगर अपनी शुरुआत करने के बाद अब रानू मंडल ने उदित नारायण (Udit Narayan) के साथ अपना नया गाना रिकॉर्ड किया. रानू का यह नया गाना हिमेश रेशमिया की फिल्म 'हैप्पी हार्डी और हीर' का ही है. इस गाने को रानू ने उदित नारायण के अलावा हिमेश रेशमिया और पायल देव (Payal Dev) के साथ रिकॉर्ड किया. इस गाने का टाइटल है 'कह रही है नजदीकियां'.
हिमेश ने सॉन्ग रिकॉर्डिंग के दौरान का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करके हिमेश ने कैप्शन दिया, "मेरी कलात्मक सोच ने मुझे इस चीज का आभास कराया कि मेरी आने वाली फिल्म 'हैप्पी और हीर 'से मेरे इस क्लासिक रोमांटिक ट्रैक 'कह रही है नजदीकियां' को मैं इंडस्ट्री के बेहतरीन टैलेंट्स के साथ रिकॉर्ड करूं. पेश है लीजेंडरी डिवाइन और मैजेस्टिक उदित नारायण, रानू मंडल, पायल देव और हिमेश रेशमिया. भारतीय संगीत के सबसे शुभ दिवस लता मंगेशकर के जन्मदिन के अवसर पर. आप सभी को ढेर सारा प्यार और आप सभी के समर्थन के लिए शुक्रिया."
ये भी पढ़ें: रानू मंडल को घर गिफ्ट करने के मामले पर अब खुद सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, बताई ये सच्चाई
आपको बता दें कि इससे पहले भी रानू इसी फिल्म के लिए हिमेश के साथ कुछ गाने रिकॉर्ड कर चुकी हैं. कोलकाता के राणाघाट रेलवे स्टेशन (Ranaghat Railway Station) पर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का सॉन्ग 'एक प्यार का नगमा' गाकर रानू मंडल ने काफी लोकप्रियता हासिल की. इंटरनेट पर उनका वीडियो वायरल (viral) होने के बाद लोग उनकी गायकी की सराहना करने लगे और इसी के साथ उन्हें हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म से सिंगिंग ब्रेक ऑफर किया.