जन्मदिन विशेष: इन फिल्मों से रणबीर कपूर ने दिया अपनी प्रतिभा का प्रमाण और बन गए सुपरस्टार
रणबीर कपूर (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के सबसे जानेमाने परिवार से ताल्लुक रखने वाले रणबीर कपूर आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके परिवार में एक से बढ़कर एक कलाकारों ने जन्म लिया और ये कहना गलत नहीं होगा कि रणबीर भी किसी नगीने से कम नहीं हैं. आज ही के दिन सन 1982 में जन्में रणबीर कपूर ने साल 2007 में सोनम कपूर के साथ निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

हालांकि उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई लेकिन यहां वो अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए. उनकी क्यूट पर्सनालिटी और लुक्स के चलते वो दर्शकों के जहन में बस गए. इसके बाद 2008 में आई फिल्म ‘बचना ए हसीनों’ ने बॉक्स ऑफिस अच्छी सफलता हासिल की और यही से रणबीर का फिल्मी करियर तेजी से आगे बढ़ने लगा. अब हम आपको रणबीर की उन फिल्मों के बारे में बताते हैं जिसके माध्यम से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मिसाल कायम की.

राजनीति (2010)

इस फिल्म में वो कैटरीना कैफ, नाना पाटेकर, अर्जुन रामपाल, मनोज बाजपेयी और अजय देवगन के साथ नजर आए. मल्टी स्टारर फिल्म होने के बावजूद रणबीर ने इस फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लिया और काफी पॉपुलैरिटी हासिल की.

रॉकस्टार (2011)

इम्तियाज अली निर्देशित ये फिल्म रणबीर के करियर की सबसे अहम फिल्मों में से एक है. इस फिल्म से रणबीर ने दर्शकों का दिल छू लिया और लोग उनके फैन बनने पर मजबूर हो गए.

बर्फी (2012)

इस फिल्म में रणबीर प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डीक्रूज के साथ नजर आए. फिल्म में उनकी एक्टिंग को देखने के बाद लोगों को उनकी तुलना शो मैन और उनके दादा राज कपूर से करने लगे. अब इससे ही ये बात साफ होती है कि यहां रणबीर ने कितना उमदा परफॉर्मेंस दिया है.

ये जवानी है दीवानी (2013)

इस फिल्म की खासियत इसके हार्ट टचिंग सीन्स और डायलॉग्स थे. खास बात ये रही कि रणबीर ने इस फिल्म के किरदार को इतने माहिर अंदाज में निभाया कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई. इस फिल्म में रणबीर दीपिका पादुकोण के साथ नजर आए थे.

 

View this post on Instagram

 

How you look at time when she is late 😂

A post shared by Ranbir Kapoor (@ranbirkapoor) on

तमाशा (2015)

इस फिल्म में रणबीर एक बार फिर दीपिका पादुकोण के साथ नजर आए. इम्तियाज अली की ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के नाकामयाब रही लेकिन इस फिल्म ने रणबीर के टैलेंट को सभी के सामने बेशक साबित कर दिया.

ए दिल है मुश्किल (2016)

लव रिलेशनशिप्स और ब्रेकअप पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया था. इस फिल्म में रणबीर, ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए. फिल्म में शाहरुख खान भी कैमियो रोल में नजर आए. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेकिंग सफलता हासिल की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranbir Kapoor (@ranbirkapoor) on

संजू (2018)

 

View this post on Instagram

 

You all ready?😃 Let me know in the comments!!

A post shared by Ranbir Kapoor (@ranbirkapoor) on

संजय दत्त के जीवन पर आधारित इस फिल्म में रणबीर कपूर ने उनकी मुख्य भूमिका निभाई. फिल्म में रणबीर के ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर लोग हैरान रह गए और एक बार फिर उन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का उदाहरण दर्शकों को दिया.