रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने आज सिंधी स्टाइल में शादी करने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर कर दी. करीब 2 दिन से मीडिया और फैंस उनकी वेडिंग फोटोज का इंतजार कर रहे थे जिसके बाद उन्होंने मीडिया में अपनी फोटोज को शेयर की. अब एक तरफ जहां रणवीर और दीपिका की वेडिंग फोटोज सामने आई गई हैं वहीं एक बार फिर लोगों ने रणबीर कपूर पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. फैंस ने दीपिका के एक्स-बॉयफ्रेंड रह चुके रणबीर कपूर को जमकर ट्रोल किया.
सोशल मीडिया पर कई सारे ट्वीट्स देखने को मिले हैं जिसमें लोग रणवीर और दीपिका की शादी को लेकर रणबीर कपूर का मजाक उड़ा रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने किसी ट्रेडिशनल फंक्शन से रणबीर कपूर की पुरानी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि दीपवीर की शादी में रणबीर कुछ इस अंदाज में नजर आ रहे हैं.
Exclusive Picture of Ranbir Kapoor from #DeepVeerKiShaadi #DeepikaWedsRanveer pic.twitter.com/evMNyeOGb9
— Shubham Rk 🔆 (@duggu_shubham) November 15, 2018
At d end of the day who is with whom and who settles with whom is a million dollar question and irony is they exchange wishes! #ranbirkapoor do your honors! Clever guy not in Twitter! 😀#deepveer wedding!
— DARSHAN (@darshan1289) November 15, 2018
Meanwhile #RanbirKapoor is Feeling Sad with Siddharth Mallya , Yuvraj Singh , #MSDhoni , Upen Patel and 7 others.. 😂😂#DeepveerKiShaadi #DeepveerKiShadi #DeepikaWedsRanveer #DeepVeer #DeepVeerShaadi #DeepVeerWedding
— Bollywood Mantra (@bollywoodmantr) November 15, 2018
वहीं अन्य लोग भी रणबीर का मजाक बना रहे हैं. जबसे रणवीर और दीपिका ने अपनी शादी की घोषणा की है तब से ही ट्रोलर्स रणबीर कपूर को आड़े हाथ लेने में लग गए हैं. लेकिन अब कहीं न कहीं ये ट्रोलिंग अपनी हद्दें पार करती नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: Confirmed: आखिरकार बाजीराव की हुई मस्तानी, सात जन्मों के बंधन में बंधे दीपिका और रणवीर
आपको बता दें कि रणवीर और दीपिका ने 14 नवंबर को कोंकणी स्टाइल में शादी की. अब ये कपल बैंगलोर और मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन आयोजित करने की तैयारी में है जिसमें बॉलीवुड से उनके यार दोस्त समेत रिश्तेदार शरीक होंगे.