अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) अपनी आने वाली फिल्म 'मरजावां' (Marjaavaan) के लिए बेली डांसिंग (Belly Dancing) का प्रशिक्षण ले रही हैं. उनका कहना है कि इस कठिन नृत्य शैली के सभी मूव्स को सही ढंग से करना आसान नहीं है. फिल्म में एक गाने के लिए तैयारी करते हुए रकुल ने कहा, "इसके मूव्स काफी द्रुत होते हैं इसलिए आपको इन्हें जल्दी करने की आवश्यकता है, लेकिन इसके साथ ही इसे अच्छे से करना होगा. यह आसान नहीं है."
रकुल का कहना है कि बेली डांसिंग वर्कआउट करने का एक और तरीका बन गया है क्योंकि यह फिट रहने में उनकी मदद करती है.
रकुल ने यह भी कहा कि वह सुनिश्चित करती है कि हर रोज बेली डांसिंग के लिए वक्त निकाल सके . उन्होंने कहा, "दिन के आखिर में आपको एक टोन्ड सेक्सी (sexy) पेट मिलता है, तो इस पर मेहनत करना बनता है."
मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित 'मरजावां' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसमें रकुल के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख भी हैं.