टॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक, एनटीआर बायोपिक को लेकर काम जोरों शोरों से चल रहा है. नंदमुरी तारका रामा राव के जीवन पर बन रही इस बायोपिक फिल्म में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी का भी जिक्र होगा. फिल्म में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह इस फिल्म में श्रीदेवी का किरदार निभा रही हैं. सोशल मीडिया पर इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक सामने आया है जिसमें रकुल 90 के दशक की श्रीदेवी के अवतार में नजर आ रही हैं.
रकुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया और उसे कैप्शन दिया, "एनटीआर बायोपिक से पेश है श्रीदेवी का ये फर्स्ट लुक. उम्मीद है आपको ये पसंद आएगा. इस फोटो में सिंपल ड्रेस में और डायमंड ज्वेलरी पहनी हुईं रकुल काफी सुंदर लग रही हैं.
View this post on Instagram
Presenting first look of #sridevigaru in #ntrbiopic !! ❤️ hope you like it !
इस फिल्म में नंदामुरी बालकृष्ण एनटीआर की मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में नंदामुरी बालकृष्ण और रकुल प्रीत सिंह, श्रीदेवी-एनटीआर की फिल्मों के उन पलों को भी रिक्रिएट करेंगे जो कभी बेहद पॉपुलर थे.
Legends NTR and Sridevi... Recreating the #AakuChatuPindeTadise moment from the classic hit #Vetagadu... NBK as #NTR and Rakul Preet as #Sridevi from #NTRBiopic... #NTRKathanayakudu will release on 9 Jan 2019, while #NTRMahanayakudu will release on 24 Jan 2019. pic.twitter.com/uPM1N5XZe3
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 10, 2018
बताया जा रहा है कि इस फिल्म के एक्ट्रेस विद्या बालन को भी कास्ट किया गया है. इस फिल्म में वो एनटीआर की पत्नी Basavatarakam की भूमिका में नजर आएंगी. बताया जा रहा है कि इस फिल्म को दो हिस्सों में रिलीज किया जाएगा. फिल्म के पहले पार्ट को 'एनटीआर कथन कुदु' के नाम से 9 जनवरी, 2019 को रिलीज किया जाएगा. वहीं इसके दूसरे पार्ट 'एनटीआर महायान कुदु' के नाम से 26 जनवरी, 2019 को रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म का निर्देशन क्रिश कर रहे हैं.