क्या स्वयं घोषित इंटरनेट सेंसेशन दीपक कलाल से शादी करने जा रही हैं राखी सावंत?
राखी सावंत और दीपक कलाल (Photo Credits: Instagram)

हमेशा अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहनेवाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट किया है जिसके चलते अब लोग असमंजस में पड़ हो गए हैं. दरअसल, राखी सावंत ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी शादी का कार्ड पोस्ट किया है. कार्ड में लिखा है कि राखी स्वयं घोषित इंटरनेट सेंसेशन दीपक कलाल (Deepak Kalal) से शादी करने जा रही हैं.

कार्ड में बताया गया कि दो प्रेमी दिल (राखी और दीपक) 31 दिसंबर को शाम 5 बजकर 55 मिनट पर लॉस एंजलेस (Los Angeles) में शादी करने जा रहे हैं. इस वेडिंग कार्ड को पोस्ट करके राखी ने हंसने वाली स्माइली पोस्ट की है.

 

View this post on Instagram

 

🤣🤣🤣🤣😂😂😂😅😅😅👰🏽🤵🏻🤣🤣🤣😂😂🥰🥰🥰

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

गौरतलब है कि राखी ने ये पोस्ट मजाक में किया है लेकिन अब उनके इस पोस्ट को देखने के बाद लोग सवाल करने लगे हैं. इसी के साथ लोग राखी को जमकर ट्रोल करने लगे और कहने लगे, "तुमसे भला कौन शादी करेगा राखी?"

कौन है दीपक कलाल?

आपको बता दें कि दीपक कलाल फेसबुक पर अपने अटपटे वीडियोज के चलते सुर्खियों में रहते हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने कई सारे वीडियोज पोस्ट किए हैं जिसे देखकर लोग उनका अक्सर मजाक उड़ाते आए हैं. इसी के चलते उन्हें कई बार ट्रोल का सामना भी करना पड़ा है.

 

View this post on Instagram

 

Wo @virat.kohli Muze Dhoka Di... Tag ur friends jo Muzse Shadaa Kari Aur baccha ki rakha kaji ....

A post shared by Deepak Kalal (@deepakkalalofficial) on

एक तरफ जहां दीपक इंटरनेट पर अपनी वीडियोज द्वारा छाए रहते हैं वहीं राखी भी सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज के चलते लोगों का ध्यान अकार्षित करती रहती हैं.