राखी सावंत और विवादों का रिश्ता काफी पुराना है. कभी अपने विवादित बयानों को लेकर तो कभी अपने किसी वीडियो को लेकर राखी सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. इन दिनों बॉलीवुड में मी टू अभियान चल रहा है. इंडस्ट्री की कई महिलाओं ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. कई मशहूर सितारों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं. अब राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में राखी लड़कियों को रेप से बचने का तरीका बता रही है. जब आप इस वीडियो को देखेंगे, तब खुद को हंसने से रोक पाना आपके लिए काफी मुश्किल होगा. वीडियो देख साफ पता लग रहा है कि यह भी राखी का एक पब्लिसिटी स्टंट है.
वीडियो में राखी खुद को साइंटिस्ट बता रही है और कहती है कि उन्होंने वो तरीका खोज लिया है जिससे लड़कियां खुद को रेप से बचा सकती है. वह कहती है कि लड़कियों को दुष्कर्म से बचने के लिये कमर के ऊपर जंजीर और ताला लगाना लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें: - तनुश्री दत्ता पर राखी सावंत का बयान, "वो लेस्बियन है, उसने मेरे प्राइवेट पार्ट को छुआ, मेरा रेप किया'
बता दें कि राखी सावंत ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने तनुश्री दत्ता को लेकर विवादित बयान दिया था. राखी ने कहा कि था कि, "तनुश्री ने मेरे प्राइवेट पार्ट को हाथ लगाया था और उसके साथ गलत हरकत भी थी. इन सबके बावजूद मैं चुप रही क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि ये सब बातें लोगों को पता चले."