दर्शकों को हंसाने वाले राजपाल यादव ने सुनाई अपनी दास्तां, जेल में ये काम करके बिताते थे अपना वक्त 
राजपाल यादव (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के जाने माने हास्य कलाकार राजपाल यादव (Rajpal Yadav) को तब तगड़ा झटका लगा था जब पिछले साल चेक बाउंस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने उन्हें 3 महीने जेल की सजा सुनाई थी. जेल में समय बिताना राजपाल के लिए भी काफी मुश्किल था. अपने उन दिनों को याद करते हुए राजपाल ने मीडिया को दिए हुए अपने इंटरव्यू में अपनी दास्तां सुनाई है.

राजपाल ने बताया कि जेल में वो कैदियों को एक्टिंग क्लास दिया करते थे. राजपाल ने मीडिया के सामने खुलासा करते हुए बताया कि वहां वो लोगों को एक्टिंग की बारीकियों के बारे में बताते और वर्कशॉप भी चलाते थे. राजपाल ने अपनी वर्कशॉप का नाम पाठशाला रखा था जहां वो लोगों को एक्टिंग से जुड़ी दिलचस्प बातों के बारे में अवगत कराते थे.

 

View this post on Instagram

 

Quality time ❤️👧 #love #fatherdaughter #babygirl

A post shared by Rajpal Yadav (@rajpalofficial) on

राजपाल यादव तिहाड़ (Tihar) में जेल नंबर 7 में थे जहां उन्होंने 3 महीने सजा काटी. राजपाल ने ये भी कहा कि जेल में उन्होंने अपने परिवार को और फिल्म इंडस्ट्री को काफी मिस किया. यहां उन्होंने 3 महीने गुजारे.

गौरतलब है कि राजपाल यादव ने एक बिजनेसमैन से 5 करोड़ रूपए का लोन लिया हुआ था जिसका भुगतान वो समय पर नहीं कर पाए. बताया गया कि राजपाल द्वारा दिया गया चेक भी बाउंस हो गया है जिसके चलते कोर्ट ने उन्हें 3 महीने जेल की सजा सुनाई.