रजनीकांत की फिल्मों का हर कोई दीवाना है. जब भी उनकी कोई फिल्म रिलीज होती है, तब सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों की लाइने लग जाती हैं. उनका अनोखा अंदाज देखने के लिए लोग काफी एक्साइटेड रहते हैं. उनकी लगभग सारी फिल्मों के मॉर्निंग शोज हाउसफुल जाते हैं. दक्षिण भारत में तो रजनीकांत को उनके फैन्स किसी भगवान की तरह पूजते हैं. उनका जन्म 12 दिसंबर, 1950 को बेंगलुरू में हुआ था. एक जमाना था जब रजनीकांत एक कुली की नौकरी किया करते थे और आज उन्हें पूरा देश जानता है.
अब रजनीकांत राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'काला' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. उनके फैन्स ने इस फिल्म का धूमधाम से स्वागत किया था. कोई उनकी इस फिल्म के पोस्टर का दूध से अभिषेक करते हुए दिखा तो किसी को थिएटर के बाहर पटाखें फोड़ते हुए देखा गया. दर्शकों के अलावा फिल्म समीक्षकों ने भी इस फिल्म को काफी पसंद किया. बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. 'काला' में रजनीकांत ने धारावी के एक गैंगस्टर का किरदार निभाया है. इस फिल्म में नाना पाटेकर और हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका में हैं. पी.ए रंजीत ने इस फिल्म का निर्देशन किया है.
सुपरस्टार रजनीकांत एक शानदार घर में रहते हैं. यूट्यूब पर रजनीकांत के घर का एक वीडियो अपलोड किया गया है. इस वीडियो में उनके आलिशान बंगले की कुछ तस्वीरों को दिखाया गया है. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते.
इतने बड़े सुपरस्टार होने के बावजूद भी रजनीकांत काफी सादगी वाला जीवन जीते हैं.