पुलवामा (Pulwama) में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में हर तरफ पाकिस्तान और आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद (Jaish e Mohammad) के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए हर तरफ पाकिस्तान (Pakistan) और आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की जा रही है. इस हमले को लेकर अब तक कई सारे सेलेब्स ने ट्वीट किया और साथ ही शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.
अब इसी दौरान जावेद जाफरी ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिसके चलते ट्विटर पर लोग बेहद खफा हो गए और उन्हें सवाल भी करने लगे. जावेद ने इस हमले की निंदा करते हुए लिखा, "वो खुद को 'जैश ए मोहम्मद कहते हैं. कितनी शर्म की बात है कि पैगंबर और इस्लाम के नाम पर वो इस तरह का घिनौना, कायरतापूर्ण और अमानवीय काम कर रहे हैं. उन सभी धर्म संगठन और साकार को भी शर्म आनी चाहिए कि वो किसी न किसी तरह से शांति से इनका समर्थन कर रहे हैं."
They call themselves ‘Jaish e Mohammed’..what a sham..hiding behind the name of the prophet and indulging in such heinous, inhuman and cowardly acts in the name of islam..And shame on all the religious organisations and governments that indirectly support them with their silence
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) February 14, 2019
इसी के साथ जावेद ने कहा, "जिस तरह से भारत में नफरत और दंगा फैलाने वाले राईट विंग (right wing) को भारत नहीं कहा जा सका उसी तरह से जैश-ए-मोहम्मद को पाकिस्तान नहीं कहा जा सकता."
Beautiful comment by Jaaved Jaaferi ji, now he is apologizing for the same. Celebrities ki yeh soch aur Haal hai, aam public ki baat toh chodho. Really Sad situation. pic.twitter.com/LwxgIi5o57
— Sumit M kadel (@SumitkadeI) February 17, 2019
जावेद के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद लोगों ने उनसे सवाल किया कि आखिर वो सीधे-सीधे पाकिस्तान का नाम क्यों नहीं ले रहे? एक तरफ जहां कुछ लोगों ने उनके इस ट्वीट को सही बताया वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि शायद जावेद पाकिस्तान का नाम लेने से डरते हैं.
शर्म तो इस्लाम के अनुयायियों को आनी चाहिए मियाँ क्योंकी इस्लाम पूरे विश्व मे केवल एक ही चीज का प्रोडक्शन करता है और वह आतंकवाद है , इतिहास साक्षी रहा है की आज आतंकवाद कुछ और नहीं इस्लाम का ही प्राइमरी गुड्स है , इस्लाम ही आतंकवाद का प्रोड्यूसर है ।
— 🚩Ashutosh Snehsagar 🚩 (@MishraSnehsagar) February 17, 2019
Pakistan can’t fight directly.. so they use religion and terror as tool to fight against India
— Logical Moh (@logicalmoh) February 15, 2019
इसके बाद जावेद दूसरा ट्वीट किया जहां उन्होंने अपने फॉलोअर्स से माफी मांगी. उन्होंने लिखा, "मेरे दोस्त, फॉलोअर्स और मेरे भारतीय साथियों से मैं माफी चाहता हूं जो मेरे ट्वीट से आहात हुए हैं. जिस तरह से मेरे ट्वीट को लिया गया मेरा वो मतलब नहीं था. कृपया करके कुछ भी जज करने से पहले पाकिस्तान और आतंकवादियों को लेकर मेरे पुराने ट्वीट्स पढ़ें."
My heartfelt apologies to my friends, followers and fellow Indians who got upset over a tweet of mine. I didn’t mean it the way it was interpreted. It was a wrong choice of words. Please read my earlier tweets on my timeline condemning the terrorists and Pakistan before judging. pic.twitter.com/re85300R9t
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) February 17, 2019
इतना ही नहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की तारीफ करने को लेकर भी जावेद जाफरी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा था, "इमरान खान, आप पाकिस्तान के लिए एक नई उम्मीद हैं. ये आतंकवादी जो आपके देश पर आंतकी राज्य का लेबल लगा रहे हैं इन्हें किसी अन्य जगह खदेड़ना बहुत जरूरी है ताकि दोनों देशों के बीच शांति हो."
@ImranKhanPTI..you are a new hope for Pakistan..these terrorists groups which are blatantly vandalising your country and dragging it into the quagmire of being labelled a terrorist state need to be eradicated for peace in the region. Especially peace between our two countries🙏🏽
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) February 15, 2019
he is one of the best leaders of pakistan till date
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) February 15, 2019
इस बात को लेकर भी जावेद को ट्विटर पर जमकर फटकार लगाई गई. इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर.
Any proofs? And what about Indian terrorist forces using pallet guns on Kashmiris?
— Abdul Wadood Raja (@wadoodraja) February 15, 2019
Imran Khan is also a part of terrorist group.
— Vishal Rankawat (@VishuRankawat) February 15, 2019
Bhains ke saamne been baja ni ki baat Kar rahe ho Jaaved bhai. He is a puppet PM of Pakistan strategically place by ISI, it’s a known fact he didn’t win the election fair and square and any ways there is nothing fair and square about #Pakistan ever. 1947 Partition till date.
— innervoice (@shastralogic) February 16, 2019
Oh man stop it.
He is not that innocent.
— Anurag Mathur (@anuragmathur95) February 15, 2019
गौरतलब है कि 14 फरवरी, गुरुवार को पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने विस्फोटकों से लदे वाहन को सीआरपीएफ जवानों की बस से भीड़ा दिया. इस घटना में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए जबकि 30 अन्य घायल हो गए. आत्मघाती हमलावर की पहचान आदिल अहमद के रूप में हुई जो कि पुलवामा के काकापुरा इलाके का निवासी था और 2018 में जैश में शामिल हुआ था.