पुलवामा आतंकी हमला: 'जैश-ए-मोहम्मद और पाकिस्तान' पर जावेद जाफरी का ये कमेंट पढ़कर भड़के लोग, एक्टर को मांगनी पड़ी माफी
जावेद जाफरी (Photo Credits: Instagram)

पुलवामा (Pulwama) में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में हर तरफ पाकिस्तान और आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद (Jaish e Mohammad) के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए हर तरफ पाकिस्तान (Pakistan) और आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की जा रही है. इस हमले को लेकर अब तक कई सारे सेलेब्स ने ट्वीट किया और साथ ही शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.

अब इसी दौरान जावेद जाफरी ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिसके चलते ट्विटर पर लोग बेहद खफा हो गए और उन्हें सवाल भी करने लगे. जावेद ने इस हमले की निंदा करते हुए लिखा, "वो खुद को 'जैश ए मोहम्मद कहते हैं. कितनी शर्म की बात है कि पैगंबर और इस्लाम के नाम पर वो इस तरह का घिनौना, कायरतापूर्ण और अमानवीय काम कर रहे हैं. उन सभी धर्म संगठन और साकार को भी शर्म आनी चाहिए कि वो किसी न किसी तरह से शांति से इनका समर्थन कर रहे हैं."

इसी के साथ जावेद ने कहा, "जिस तरह से भारत में नफरत और दंगा फैलाने वाले राईट विंग (right wing) को भारत नहीं कहा जा सका उसी तरह से जैश-ए-मोहम्मद को पाकिस्तान नहीं कहा जा सकता."

जावेद के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद लोगों ने उनसे सवाल किया कि आखिर वो सीधे-सीधे पाकिस्तान का नाम क्यों नहीं ले रहे? एक तरफ जहां कुछ लोगों ने उनके इस ट्वीट को सही बताया वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि शायद जावेद पाकिस्तान का नाम लेने से डरते हैं.

इसके बाद जावेद दूसरा ट्वीट किया जहां उन्होंने अपने फॉलोअर्स से माफी मांगी. उन्होंने लिखा, "मेरे दोस्त, फॉलोअर्स और मेरे भारतीय साथियों से मैं माफी चाहता हूं जो मेरे ट्वीट से आहात हुए हैं. जिस तरह से मेरे ट्वीट को लिया गया मेरा वो मतलब नहीं था. कृपया करके कुछ भी जज करने से पहले पाकिस्तान और आतंकवादियों को लेकर मेरे पुराने ट्वीट्स पढ़ें."

इतना ही नहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की तारीफ करने को लेकर भी जावेद जाफरी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा था, "इमरान खान, आप पाकिस्तान के लिए एक नई उम्मीद हैं. ये आतंकवादी जो आपके देश पर आंतकी राज्य का लेबल लगा रहे हैं इन्हें किसी अन्य जगह खदेड़ना बहुत जरूरी है ताकि दोनों देशों के बीच शांति हो."

इस बात को लेकर भी जावेद को ट्विटर पर जमकर फटकार लगाई गई. इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर.

गौरतलब है कि 14 फरवरी, गुरुवार को पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने विस्फोटकों से लदे वाहन को सीआरपीएफ जवानों की बस से भीड़ा दिया. इस घटना में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए जबकि 30 अन्य घायल हो गए. आत्मघाती हमलावर की पहचान आदिल अहमद के रूप में हुई जो कि पुलवामा के काकापुरा इलाके का निवासी था और 2018 में जैश में शामिल हुआ था.