अमिताभ बच्चन के घर के बाहर आरे बचाओं समर्थकों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने की ये कार्यवाही
अमिताभ बच्चन (Photo Credits : Instagram)

आरे (Aarey) में बनने जा रहे मेट्रो कारशेड (Metro Car sheds) को लेकर लगातार विरोध चल रहा है. इस बीच जैसे ही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मुंबई मेट्रो (Mumbai Metro) का समर्थन किया तो आरे को बचाने की मांग करने वाले लोग नाराज हो गए. ऐसे में लोग सोशल मीडिया से लेकर अमिताभ बच्चन के घर के बाहर तक उनका विरोध कर रहे हैं. कल कई लोगों ने बिग बी के घर के बाहर विरोध किया था. जिसके बाद आज भी कई आरे बचाओं समर्थकों ने अमिताभ के घर बाहर जाकर विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने इन सभी को हिरासत में लिया है.

आपको बता दे कि अमिताभ बच्चन ने मुंबई मेट्रो सेवा की तारीफ करते हुए ट्वीट करते हुए बताया कि उनका दोस्त एक इमरजेंसी में फंस गया था जिसके बाद उसने मेट्रो सेवा यूज करने का फैसला किया. वो बेहद खुश होकर घर लौटा क्योंकि यात्रा करने के लिए ये सबसे बेहतरीन, जल्द और सुविधाजनक ऑप्शन है. इसी के साथ बिग बी ने मेट्रो का समर्थन करते हुए कहा था कि इससे पर्यावरण की रक्षा करने में भी मदद होगी.

अमिताभ के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद लोग उनपर भड़क उठे और कहा कि हर किसी के पास उनके जैसा अपना पर्सनल गार्डन नहीं होता. मुंबई मेट्रो के लिए आरे के जंगलो की कटाई की जाएगी जोकि पर्यावरण रक्षा के खिलाफ है. ऐसे में बिग बी (Big B) को मेट्रो का समर्थन नहीं करना चाहिए था.

फिलहाल मुंबई मेट्रो और आरे विवाद को लेकर मामले की सुनवाई बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) में जारी है.