फिल्म 'रुस्तम', 'टॉयलेट एक प्रेम कथा', 'परी', और 'पेडमैन' जैसी हिट फिल्में बनानेवाली क्रीअर्ज एंटरटेनमेंट की प्रेरणा अरोड़ा (Prerna Arora) इन दिनों सलाखों के पीछे बंद हैं. प्रेरणा पर आरोप है कि उन्होंने कई सारे निवेशकों से फिल्में बनाने के लिए पैसे लिए लेकिन उसे लौटा नहीं पाईं. आपको याद होगा कि प्रोड्यूसर वाशु भगनानी और उनकी कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट एंड फिल्म्स (Pooja Entertainment and Films) ने प्रेरणा पर आरोप लगाया कि उन्होंने कंपनी के साथ 31.6 करोड़ की ठगी की है. इस बात को लेकर पूजा एंटरटेनमेंट ने प्रेरणा, उनकी मां और उनके पार्टनर अर्जुन एन कपूर को लीगल नोटिस भी भेजा था.
अब मुंबई मिरर में आई लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो प्रेरणा की जमात अर्जी को सेशंस कोर्ट (Sessions Court) ने ठुकरा दिया है. प्रेरणा के खिलाफ दायर की गई चार्जशीट में कई चौंका देने वाली बातें सामने आईं. चार्जशीत में खुलासा किया गया कि प्रेरणा ने निवेशकों से भारी-भरकम रकम ली और उसे अपने निजी खर्च पर उड़ा दिए. उन्होंने खंडाला (Khandala) में अपने लिए 8 करोड़ का बंगला खरीदा. साथ ही 3.40 करोड़ की शॉपिंग की जिसमें 88 लाख के जिमी चू शूज, 1.28 करोड़ के बरबेरी शूज और कपड़े भी खरीदे. इतना ही नहीं, उन्होंने दुकानदारों का 29.40 करोड़ रुपया भी बकाया रखा हुआ है. दूकान मालिकों ने भी उन्हें नोटिस भेजा है.
चार्जशीट (chargesheet) में ये भी बताया गया कि प्रेरणा ने एक ही साइज के कई सारे जुते खरीदे. 1, 176 पन्नों की डाक्यूमेंट्री में ये भी बताया कि प्रेरणा ने नकली पहचान पत्र बनाया था. उनके पास से अलग-अलग जन्म तिथि के कई सारे पासपोर्ट्स बरामद किए गए. किसी में साल 1979 तो किसी में 1983 और किसी में 1986 का जिक्र था.