प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'वेलकम बेबी' और निक जोनस संग शेयर की ये रोमांटिक फोटो
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Photo Credits: Instagram)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की शादी का कार्यक्रम 30 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच आयोजित किया गया है. शादी को लेकर एक तरफ जहां प्रियंका के परिवारवाले तैयारियों में जुटे हुए हैं वहीं अब उनके होनेवाले मंगेतर निक जोनस भी मुंबई (Mumbai) लौट आए हैं. 22 नवंबर, गुरुवार की रात को निक मुंबई पहुंचे. यहां उन्हें वेलकम करने के लिए प्रियंका भी मौजूद थी.

प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर निक के साथ अपनी रोमांटिक फोटो शेयर लिखा, "वेलकम होम बेबी." इस फोटो में निक और प्रियंका कार में बैठे हुए नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

Welcome home baby... 😍

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

इसी के साथ प्रियंका ने थैंक्सगिविंग पार्टी की एक फोटो शेयर की जिसमें वो निक समेत अपने परिवारवालों के साथ डिनर डेट पर बैठीं नजर आईं.

 

View this post on Instagram

 

Happy thanksgiving.. family.. forever..

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

आपको बता दें कि प्रियंका और निक की शादी राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में आयोजित की गई है. शादी के काम की कमान यहां उनकी मॉम मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) ने संभाली हुई है. वो प्रियंका की शादी से जुड़ी सभी खास तैयारियों के काम की देखभाल कर रही हैं.