प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जब बता उनके देश की आती है तो वो उसके साथ किसी भी तरह का कोम्प्रोमाईज नहीं करती हैं. प्रियंका बीते दिनों एक इवेंट पर मौजूद थी जब वहां एक पाकिस्तानी महिला ने उन्हें हाइपोक्राइट (hypocrite) बताते हुए उन्हें उनके एक पुराने ट्वीट को लेकर फटकार लगाई. प्रियंका ने भारतीय सेना (Indian Army) के समर्थन में मार्च में ट्वीट करके 'जय हिंद' कहा था जिसे लेकर वो महिला नाराज थी.
उनके जवाब में प्रियंका ने कहा, "युद्ध ऐसी चीज नहीं है जो मुझे पसंद है लेकिन हां मैं देशभक्त हूं." शनिवार को प्रियंका ब्यूटीकॉन लॉस एंजेलिस (Beautycon Los Angeles) में मौजूद थी जब एक पाकिस्तानी महिला ने उनपर शब्दों का वार किया. यूनाइटेड नेशन्स की गुडविल एम्बेसडर (United Nations Goodwill Ambassador) होने के नाते उन्हें उनके किरदार और उस ट्वीट को लेकर सवाल किया गया जिसमें उन्होंने लिखा था, "जय हिंद (लॉन्ग लाइव इंडिया) इंडियन आर्म्ड फाॅर्सेज."
That Pakistani girl who jumped @priyankachopra was very disrespectful! #BeautyconLA smh i was supposed to be the next one to ask a question but she ruined it for all pic.twitter.com/KrLWsLEACa
— Kadi (@ItsnotKadi) August 10, 2019
उस महिला ने प्रियंका से कहा, "आप शांति के लिए यूनाइटेड नेशन्स की गुडविल एम्बेसडर हैं और आप पाकिस्तान में न्यूक्लियर वॉर को बढ़ावा दे रही हैं. ये बेहद गलत है मेरी ही तरह पाकिस्तान के लाखों लोगों ने तुम्हें तुम्हारे बिजनस में मदद की है."
इसके बाद प्रियंका ने जवाब दिया, "मैंने आपकी बात सुनी. पाकिस्तान में मेरे कई दोस्त हैं और मैं भारत से हूं. युद्ध ऐसी चीज नहीं है जो मुझे पसंद है लेकिन हां मैं देशभक्त हूं. अगर मैंने उन लोगों की भावनाओं को आहत किया है जो मुझसे प्रेम करते हैं तो मुझे माफ करना."
इसके बाद उन्होंने कहा, "लेकिन कहीं न कहीं हम सभी के लिए एक ऐसी जमीन तैयार होती है जिसपर हमें चलना होता है जैसा कि आपके लिए भी हैं. जिस तरह से तुम मेरी ओर आई हो...तुम्हें चिल्लाने की जरूरत नहीं है हम सब यहां प्रेम के लिए आए हैं."
बात करें फिल्मों की तो प्रियंका जल्द ही फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के साथ फिल्म 'द स्काई इज पिंक' (The Sky is Pink) में नजर आएंगी.