बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) एक बार फिर ट्रोलर्स (Trollers)के निशाने पर आ गई हैं. 27 अक्टूबर को देश और दुनियाभर में लोगों ने दिवाली का त्योहार मनाया. इस खास मौके पर हर तरफ रोशनी की जगमगाहट और पटाखों की गूंज सुनने को मिली. प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने पति निक जोनस (Nick Jonas) एवं परिवार वालों के साथ अमेरिका (America) में दिवाली सेलिब्रेट किया. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर अपनी इस सेलिब्रेशन की फोटोज पोस्ट की है जिसमें ट्रेडिशनल साड़ी में पति निक और परिवार के साथ एन्जॉय करती हुई नजर आई. उनकी इन फोटोज को देखने के बाद लोग अब एक बार फिर उन्हें टारगेट करने लगे हैं.
दरअसल, प्रियंका ने पिछले साल दिवाली से पहले अस्थमा (Asthama) और उसके उपचार को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए एक प्रचार शूट किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि वो अस्थमा से पीड़ित थी और प्रदूषित मौसम के कारण उन्हें काफी तकलीफ हुई. लेकिन उनकी मॉम मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) ने उन्हें इससे उभरने में काफी मदद की.
प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर सभी को दिवाली की बधाई देते हुए ये फोटोज की हैं. इसमें वो पति निक जोनस समेत अन्य परिवारवालों के साथ कैंडिड अंदाज में नजर आईं.
Happy Diwali to everyone celebrating. From mine to yours... दीपावाली की शुभकामनाएँ।। #diwaliincabo #peaceandprosperity pic.twitter.com/7AmKUBDltD
— PRIYANKA (@priyankachopra) October 27, 2019
प्रियंका चोपड़ा का अस्थमा एड-
अब इसी बात को लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं कि वो अस्थमा से पीड़ित हैं तो उन्होंने दिवाली कैसे मनाई? उनकी इस फोटो पर कई ऐसे कमेंट्स देखने को मिले हैं जहां लोग उन्हें अस्थमा को लेकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा, "कैसी हो अस्थमा चोपड़ा?"
कैसी हो #अस्थमा_चोपडा
सदा अस्थमा से भरपूर रहो@Ajeetvijaysingh
— Honesty Respect (@maheshbabucm) October 28, 2019
इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर-
khabardar kisine agar patakha phora to, madam ko asthama Ka prblm hai aur woh bhi sirf dipawali ke 2 din, baki din madam enjoy Karti hai cigar phukkke.
— Sanjit Roy 🐦 (@sanjitroy1984) October 27, 2019
Lagta hai Nick bhai ke inhaler lene se aap ka bahot purani asthma thik ho gaya hai..
— Mkumar (@kumarmoharana24) October 27, 2019
Hope Your Asthma Is Ok !!
— Babu Bhaiya (@Shahrcasm) October 27, 2019
Now nick is the inhaler .. so not an issue
— Rkj (@rohit_rkj) October 27, 2019
Happy asthama day 😂
— i_am_dinkar (@DinkarSahu2) October 28, 2019
आपको बता दें कि प्रियंका के अस्थमा एड के कुछ ही समय बाद जब उन्होंने जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में शादी की तो वहां जमकर आतिशबाजी की गई जिसे देखने के बाद लोग उनसे सवाल करने लगे कि अगर वो अस्थमा से पीड़ित हैं तो इतनी आतिशबाजी क्यों की गई?
इसी के साथ प्रियंका, मधु चोपड़ा चोपड़ा, निक जोनस की एक फोटो भी वायरल हुई थी जिसमें वो बोट में बैठकर सिगरेट पीते हुए नजर आए थे जिसे देखकर लोग भड़क उठे थे.