दोस्त को किस करने चली प्रिया प्रकाश वारियर हुई कैमरे में कैद, वायरल हुआ वीडियो
प्रिया प्रकाश (Image Credit: Instagram/Video Grab)

विंक गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) एक बार फिर सोशल मीडिया (Social Media) पर छाई हुई हैं. इस बार प्रिया अपने एक किस वीडियो (Kiss Video) के चलते चर्चा में हैं. दरअसल प्रिया ने अपने एक दोस्त सीनू सिद्धार्थ के साथ वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो अपने दोस्त को किस (Kiss) करने जा रही है लेकिन उनका ये दोस्त किसी और मूड में नजर आ रहा हैं. प्रिया ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. जो जमकर वायरल हो रहा है. प्रिया और उनके दोस्त सीनू सिद्धार्थ की मस्ती लोगों को खूब पसंद आ रही हैं.

प्रिया के इस वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि स्पेशल मोमेंट मेरे फेवरेट सीनू सिद्धार्थ के साथ.

 

View this post on Instagram

 

Tb to this “ithenthinte kunjade?” moment with my fav @sinu_sidharth

A post shared by Priya Prakash Varrier💫 (@priya.p.varrier) on

दरअसल प्रिया प्रकाश मलायम फिल्म इंडस्ट्री के बाद अब बॉलीवुड में भी एंट्री करने जा रही है. प्रिया फिल्म श्रीदेवी बंगलो से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म प्रिया के साथ अभिनेता अरबाज खान भी नजर आने जा रहे हैं. हाल ही फिल्म की पूरी टीम मुंबई से सटे वासी इलाके में फिल्म की शूटिंग कर रही थी.

हालांकि जब से इस फिल्म का पोस्टर और टीजर सामने आया है. इस फिल्म को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया हैं. प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने फिल्म को लेकर आप्पति जाहिर की और फिल्म के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही करने का ऐलान किया हैं.