प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कविता का इस वेब सीरीज में होगा इस्तेमाल
पीएम मोदी (Photo Credits: IANS)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  की लिखी कविता 'मोदी : द जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन' (Modi: The Journey Of A Common Man)  में इस्तेमाल की गई है. यह कहानी मोदी के जीवन पर आधारित 10 हिस्सों वाली एक श्रंखला है. सीरीज के निर्देशक उमेश शुक्ला ने एक बयान में कहा, "जब हम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर रिसर्च कर रहे थे, तब हमें उनके द्वारा लिखी कुछ सुंदर व समझदारी भरी कविताएं मिलीं और हमें लगा कि हमें उनकी किसी एक कविता को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए."

उन्होंने कहा, "इसलिए हमने उनकी कविता ' श्याम के रोगन रेले' का इस्तेमाल किया और यह एक बहुत ही शानदार गीत बन गया." निर्देशक को एरोस नाउ सीरीज में इसे इस्तेमाल करने की मंजूरी मिल गई है और इसे कविता पर आधारित गीत के रूप में पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: PM मोदी की बायोपिक रिलीज को लेकर चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, कहा-आचार संहिता का उल्लघंन

 मूल सीरीज को मिहिर भूता और राधिका आनंद ने लिखा है. प्रत्येक एपिसोड 35 से 40 मिनट के बीच का है, जिसमें मोदी से जुड़ी कई घटनाओं को दर्शाया गया है.